ETV Bharat / state

सुहेलदेव एक्सप्रेस में युवती के साथ छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार - ट्रेन में युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाला गिरफ्तार

सुहेलदेव एक्सप्रेस में सफर कर रही युवती के साथ गहरी नींद में छेड़छाड़ करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

सुहेलदेव एक्सप्रेस में युवती के साथ हुई छेड़छाड़
सुहेलदेव एक्सप्रेस में युवती के साथ हुई छेड़छाड़
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 10:58 PM IST

बरेली: सबसे सुरक्षित माने जाने वाली भारतीय रेल में सफर के दौरान महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. इसका ताजा मामला सुहेलदेव एक्सप्रेस में सामने आया है. सफर के दौरान एक युवती के साथ एक युवक ने छेड़छाड़ किया. इसके बाद पीड़ित युवती ने साथी यात्रियों की मदद से आरोपी युवक को पकड़कर बरेली जीआरपी थाने के हवाले कर दिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

गाजीपुर की रहने वाली एक युवती शुक्रवार की शाम को सुहेलदेव एक्सप्रेस से स्लीपर कोच में सवार होकर आनंद विहार जा रही थी. रात के वक्त युवती अपने कोच की सीट पर गहरी नींद में सो रही थी. तभी एक मनचला उसकी सीट पर आकर बैठ गया और छेड़छाड़ करने लगा. छेड़छाड़ की हरकत से युवती जाग गई और साथी यात्रियों की मदद से छेड़छाड़ करने वाले युवक अरशद को पकड़ लिया. इसके बाद पूरे घटना की जानकारी पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर दी. फिर ट्रेन के एक डिब्बे में जीआरपी के सिपाही युवती के पास पहुंच गए. जहां उन्होंने आरोपी युवक अरशद को हिरासत में लेकर बरेली जीआरपी थाने के हवाले कर दिया.

आरोपी अरशद के खिलाफ युवती ने रात में ही ट्रेन से उतरकर लिखित शिकायत देकर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया. जिसके बाद जीआरपी थाने में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है. जीआरपी थाने के प्रभारी अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि सुहेलदेव एक्सप्रेस में हरदोई और शाहजहांपुर के बीच सफर के दौरान एक युवती के साथ एक युवक ने छेड़छाड़ की. युवती की शिकायत पर आरोपी युवक अरशद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पकड़ा गया युवक नैनीताल का रहने वाला है और लखनऊ से सुहेलदेव एक्सप्रेस में बरेली आ रहा था. तभी उसने रात के अंधेरे में युवती के साथ छेड़छाड़ की.

बरेली: सबसे सुरक्षित माने जाने वाली भारतीय रेल में सफर के दौरान महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. इसका ताजा मामला सुहेलदेव एक्सप्रेस में सामने आया है. सफर के दौरान एक युवती के साथ एक युवक ने छेड़छाड़ किया. इसके बाद पीड़ित युवती ने साथी यात्रियों की मदद से आरोपी युवक को पकड़कर बरेली जीआरपी थाने के हवाले कर दिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

गाजीपुर की रहने वाली एक युवती शुक्रवार की शाम को सुहेलदेव एक्सप्रेस से स्लीपर कोच में सवार होकर आनंद विहार जा रही थी. रात के वक्त युवती अपने कोच की सीट पर गहरी नींद में सो रही थी. तभी एक मनचला उसकी सीट पर आकर बैठ गया और छेड़छाड़ करने लगा. छेड़छाड़ की हरकत से युवती जाग गई और साथी यात्रियों की मदद से छेड़छाड़ करने वाले युवक अरशद को पकड़ लिया. इसके बाद पूरे घटना की जानकारी पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर दी. फिर ट्रेन के एक डिब्बे में जीआरपी के सिपाही युवती के पास पहुंच गए. जहां उन्होंने आरोपी युवक अरशद को हिरासत में लेकर बरेली जीआरपी थाने के हवाले कर दिया.

आरोपी अरशद के खिलाफ युवती ने रात में ही ट्रेन से उतरकर लिखित शिकायत देकर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया. जिसके बाद जीआरपी थाने में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है. जीआरपी थाने के प्रभारी अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि सुहेलदेव एक्सप्रेस में हरदोई और शाहजहांपुर के बीच सफर के दौरान एक युवती के साथ एक युवक ने छेड़छाड़ की. युवती की शिकायत पर आरोपी युवक अरशद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पकड़ा गया युवक नैनीताल का रहने वाला है और लखनऊ से सुहेलदेव एक्सप्रेस में बरेली आ रहा था. तभी उसने रात के अंधेरे में युवती के साथ छेड़छाड़ की.

यह भी पढ़ें:Lucknow Crime News : छेड़छाड़ से तंग छात्रा ने काॅलेज जाना छोड़ा, एफआईआर दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.