बरेली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी के अलग-अलग दलों के साथ मिलकर यूपी में गठबंधन करने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ओवैसी देश में सामाजिक समरसता को भंग करना चाहते हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने दावा किया कि यूपी में एक बार फिर योगी की सरकार बनेगी.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को IVRI में अलग-अलग चल रहे कार्यक्रमों का निरीक्षण किया. साथ ही CARI संस्थान में वैज्ञानिकों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में योगी ही सरकार बनाएंगे बाकी चाहे जो भी मुंगेरीलाल के सपने देखे. कहा कि भारत आज दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेटेड देश बन गया है. कहा कि जिनको नकारात्मक बातें करनी हैं वो तो करेंगे ही.
इसे भी पढ़ें: घुड़चढ़ी के दौरान बज रहे डीजे का विरोध करने पर युवक की गोली मारकर हत्या
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर उन्हें वैक्सीन लगावानी है तो बता दें. गिरिराज सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अपना देश दुनिया में आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी हो इसकी वकालत पीएम मोदी ने की और ये कृषि आधारित पशुधन के बगैर संभव नहीं है.
कहा कि पोल्ट्री उद्योग में पिछले 6 साल में 38 प्रतिशत का ग्रोथ हुआ है. देश को समृद्ध बनाने में IVRI, CARI जैसे संस्थानों की अहम भूमिका है. वैक्सीन को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं पर भी केंद्रीय मंत्री हमलावर रहे. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने तो यहां तक कहा था कि वेक्सीन बीजेपी की है. गिरिराज सिंह ने पीएम मोदी की जमकर सराहना की.