बरेलीः जिले में एटीएस की टीम ने स्वचालित शस्त्र और सोने के जादुई सिक्के की खरीद फरोख्त के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का खुलासा किया है. एटीएस ने गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला है कि गैंग के सदस्य एके 47 और सोने के जादुई सिक्कों की फोटो दिखाकर लोगों से ठगी करते थे. एटीएस ने सभी आरोपियों को कैंट थाना कि पुलिस के हवाले कर दिया है. शुक्रवार को सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है.
लखनऊ एटीएस मुख्यालय को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग गैंग बनाकर देश विरोधी गतिविधियों के तहत स्वचालित हथियारों की खरीद-फरोख्त का काम कर रहे हैं. इस पर एटीएस ने कई टीमें बनाकर गैंग की तलाश शुरू की. जांच में एटीएम को पता चला कि जिस गैंग को वह स्वचालित शस्त्र सप्लाई करने वाला गैंग समझ रहे थे वह जादुई सिक्को, मूर्ति बेचने के नाम पर ठगी करता है. एटीएस ने गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में गैंग क सदस्यों ने बताया कि गैंग का सरगना गुरुदेव सिंह उर्फ काके अपने गैंग के साथियों को एके-47 का फोटो भेज कर उसे बेचने को कहता था. इतना ही नहीं सोने के सिक्के को जादुई सिक्का बताकर भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसाते थे. सिक्का बेचने के नाम पर एडवांस में आधी कीमत लेकर फरार हो जाते थे. बरेली एटीएम के मुताबिक गैंग का सरगना गुरदेव सिंह उर्फ काके से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि 2020 में सोने के सिक्के देने के नाम पर साबिर नाम के एक आरोपी ने उससे 300000 रुपए की ठगी को अंजाम दी गई थी. इसके कुछ महीनों बाद गुरुदेव सिंह उर्फ काके ठगी करने वाले साबिर के साथ मिलकर खुद लोगों को अपना शिकार बनाकर ठगी की घटनाओं को अंजाम देने लगे.
बरेली एटीएस की टीम ने ठगी अंजाम देने वाले गुरदेव सिंह उर्फ काके, अमित, हरिओम निषाद, हरदीप सिंह, मोहम्मद सलीम और शकील अहमद को गिरफ्तार कर कैंट थाने की पुलिस के हवाले कर दिया है. कैंट थाने में सभी आरोपियों खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार को जेल भेजा जा रहा है.
कैंट थाने के प्रभारी निरीक्षक बलबीर सिंह ने बताया कि एटीएस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी ak-47 की फोटो दिखाकर उसे बेचने के नाम पर ठगी करते थे साथ ही सोने के सिक्के जादुई सिक्के और तंत्र मंत्र का सामान बेचने के नाम पर ठगी करते थे. सभी से पूछताछ कर जेल भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः अतीक का पाकिस्तान कनेक्शन, अशरफ करता था आतंकी ट्रेनिंग के लिए युवाओं का माइंडवॉश !