ETV Bharat / state

बरेली: ई-रिक्शे की बैटरी के लालच में कर दी दोस्त की हत्या - e rickshaw murder case in bareilly

यूपी के बरेली जिले में ई-रिक्शा में लगी बैटरी के लिए एक युवक ने दोस्त की हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक घटना 6 जून की है.

bareilly police
गिरफ्तार आरोपी.
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 7:28 PM IST

बरेली: जिले में एक शख्स ने अपने ही दोस्त की हत्या महज ई रिक्शे की बैटरी के लालच में कर दी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी विशाल गुप्ता को गिरफ्तार किया है. विशाल ई-रिक्शे चालक है, जिसकी कमल नाम के दूसरे ई-रिक्शे चालक से दोस्ती थी. कमल ने बीते दिनों में ई-रिक्शे में चार नई बैट्री लगवाई थी. विशाल की नीयत बैट्री देखने के बाद खराब हो गई. उन चार बैट्रियों के लालच के चक्कर में उसने कमल को एकांत में ले जाने के बाद ईंट से कुचलकर उसकी हत्या कर दी.

पुलिस की पूछताछ में वारदात 6 जून की है. विशाल के मुताबिक उसने कमल को बड़े बाईपास पर ले जाकर इसाक की मदद से हत्या को अंजाम दिया. पुलिस ने कमल का ई-रिक्शा बरामद किया था, जिससे कि बैटरी गायब थी. पुलिस ने विशाल और इसाक दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

bareilly police
गिरफ्तार आरोपी.

एसएसपी शैलेश पांडेय के मुताबिक इस केस का खुलासा करना काफी मुश्किल था, लेकिन गायब बैटरी ने इस घटना का सच सामने ला दिया. उन्होंने बताया कि यह हत्या महज ई-रिक्शे में लगी बैटरी के लालच में की गई.

बरेली: जिले में एक शख्स ने अपने ही दोस्त की हत्या महज ई रिक्शे की बैटरी के लालच में कर दी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी विशाल गुप्ता को गिरफ्तार किया है. विशाल ई-रिक्शे चालक है, जिसकी कमल नाम के दूसरे ई-रिक्शे चालक से दोस्ती थी. कमल ने बीते दिनों में ई-रिक्शे में चार नई बैट्री लगवाई थी. विशाल की नीयत बैट्री देखने के बाद खराब हो गई. उन चार बैट्रियों के लालच के चक्कर में उसने कमल को एकांत में ले जाने के बाद ईंट से कुचलकर उसकी हत्या कर दी.

पुलिस की पूछताछ में वारदात 6 जून की है. विशाल के मुताबिक उसने कमल को बड़े बाईपास पर ले जाकर इसाक की मदद से हत्या को अंजाम दिया. पुलिस ने कमल का ई-रिक्शा बरामद किया था, जिससे कि बैटरी गायब थी. पुलिस ने विशाल और इसाक दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

bareilly police
गिरफ्तार आरोपी.

एसएसपी शैलेश पांडेय के मुताबिक इस केस का खुलासा करना काफी मुश्किल था, लेकिन गायब बैटरी ने इस घटना का सच सामने ला दिया. उन्होंने बताया कि यह हत्या महज ई-रिक्शे में लगी बैटरी के लालच में की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.