बरेलीः जिले में 300 बेड के सरकारी अस्पताल में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. आरोप है कि करीब 40 लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की रकम कुछ लोगों से वसूल ली. इस मामले को लेकर शुक्रवार को लोगों ने एसएसपी दफ्तर पहुंचकर अपनी आपबीती अधिकारियों को सुनाई. एसएसपी ने भी इस मामले में तत्काल जांच की बात करते हुए, सीओ प्रथम को आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा है.
पांच-पांच लाख मांगे
दरअसल, बरेली में पिछले साल 300 बेड का एक सरकारी हॉस्पिटल बन कर तैयार हुआ था. फिलहाल इस हॉस्पिटल को कोविड हॉस्पिटल के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है. शुक्रवार को काफी संख्या में एसएसपी दफ्तर पहुंचे लोगों का आरोप है कि उन लोगों को स्वास्थ्य विभाग के ही कुछ नुमाइंदों ने सरकारी नौकरी का झांसा देकर उनसे लाखों रुपए ले लिए. आरोप लगाने वाले लोगों की मानें तो उनसे सरकारी अस्पताल में अलग-अलग पदों पर नौकरी देने के लिए पांच पांच लाख रुपये प्रत्येक से मांगे गए थे.
एडवांस के तौर पर तीन-तीन लाख रुपये
आरोप ये भी है कि नौकरी के लालच में लोगों ने 3-3 लाख रुपये की रकम स्वास्थ्य विभाग के उन लोगों को दे दी जिन्होंने उनसे संपर्क कर नौकरी दिलाने का वादा किया था. एसएसपी दफ्तर पर पहुंचे लोगों ने मामले में पुलिस से हस्तक्षेप करने की गुजारिश करते हुए लोगों ने उचित कार्रवाई की मांग की.
फरियादी गिना रहे अपनी बेबसी और मजबूरी
कुछ लोगों ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि उन्होंने पैसा उधार लेकर या अपने जेवर गिरवी रखकर किसी तरह नौकरी के लिए दिया था. न तो उन्हें नौकरी मिली और ना ही अब उनका पैसा ही उन्हें वापस मिल पा रहा है.
एसएसपी ने मामले को लिया गंभीरता से
यह मामला पूरे दिन जिले में शुक्रवार को गर्माया रहा. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी फर्स्ट को मामले की जांच करने के लिए दे दी. एसएसपी ने बताया कि इस मामले को गंभीर मानते हुए उन्होंने सीओ प्रथम से जांचकर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया है.
बाबुओं से पुलिस करेगी पूछताछ
जिन लोगों पर हॉस्पिटल में नौकरी दिलाने के आरोप लगाए जा रहे हैं वो भी सरकारी अस्पताल से संबंधित हैं.
जिन पर आरोप लगे हैं उनमें महिला जिला अस्पताल के एक बाबू समेत जिला अस्पताल के भी एक बाबू शामिल हैं. फिलहाल करीब 40 लोगों ने अपने साथ ठगी का आरोप लगाया है. अब पुलिस इनसे पूछताछ करेगी.