बरेली: बरेलीवासियों को केंद्र सरकार ने बड़ी सौगात दी है. जिले के लिए 100 बेड के ईएसआईसी हॉस्पिटल को केंद्र सरकार ने हरी झंडी दे दी. रविवार को केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने इसकी नींव रखते हुए चिंन्हित स्थान का भूमि पूजन किया. सीबीगंज स्थित आईटीआर की खाली पड़ी जमीन पर हॉस्पिटल का निर्माण, 90 करोड़ की लागत से कराया जाएगा. करीब 15 महीने की अवधि में ईएसआईसी हॉस्पिटल बनकर तैयार होगा.
केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के प्रयासों से रविवार को सीबीगंज आईटीआर फैक्ट्री में खाली पड़ी जमीन पर 100 बेड के ईएसआईसी हॉस्पिटल की नींव रखी गई. केंद्रीय मंत्री ने भूमि पूजन करके विजयदशमी के अवसर पर बरेलीवासियों को आधुनिक अस्पताल की सौगात दी.
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी की मंशा है कि हर जिले में ईएसआईसी हॉस्पिटल बनाया जाए. मौजूदा दौर में केवल 700 में से 450 जिलों में ही ईएसआईसी हॉस्पिटल हैं. आपको बता दें कि यह हॉस्पिटल 90 करोड़ की लागत से आइटीआर की फैक्ट्री की खाली पड़ी जमीन पर 15 महीने में बनकर तैयार होगा. यह हॉस्पिटल आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा.