ETV Bharat / state

इंस्पेक्टर की बेटी से पर्स लूटने वाले मुठभेड़ में गिरफ्तार, दो अफसर किए जा चुके हैं निलंबित - LOOTED PURSE INSPECTORS DAUGHTER

29 नवंबर को बलरामपुर में बदमाशों ने पर्स लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

मामले में देर रात इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज हुए थे निलंबित.
इंस्पेक्टर की बेटी से पर्स लूटने वाले मुठभेड़ में गिरफ्तार (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 4, 2024, 10:13 AM IST

लखनऊ : विकासनगर में इंस्पेक्टर की बेटी से 29 नवंबर को पर्स लूटने वाले बाइक सवार दो बदमाश बीती देर रात पुलिस मुठभेड़ में दबोच लिए गए. पुलिस दोनों को हिरासत में लेने के बाद माल बरामदगी कराने के लिए घटनास्थल ले गई थी. इस दौरान आरोपियों ने वहां छिपा कर रखे गए तमंचे से फायर झोंक दिया. पुलिस ने भी जवाब में फायरिंग कर दी. खुद को फंसता देख आरोपियों ने सरेंडर कर दिया. एडीसीपी उत्तरी जितेंद्र दुबे ने बताया कि किसी भी लुटेरे को गोली नहीं लगी. भागने में हल्की चोट आई है. दोनों आरोपी सगे भाई हैं.

जितेंद्र कुमार दुबे, एडीसीपी उत्तरी (Video Credit; ETV Bharat)

एडीसीपी ने बताया कि गिरफ्त में आए दोनों आरोपित तालकटोरा निवासी स्नेहिल श्रीवास्तव और अतुल श्रीवास्तव उर्फ अपूर्व हैं. बताया कि शुक्रवार को विकास नगर इलाके में दो बाइक सवार लुटेरों ने महिला का चेन लूट लिया था. मंगलवार को सीसी टीवी कैमरों की मदद से दोनों आरोपित सगे भाइयों को हिरासत में लिया गया है. रात करीब साढ़े 11 बजे उन्हें माल बरामदगी के लिए मिनी स्टेडियम के पास ले जाया गया था. जहां पर उन्होंने पहले से रखे तमंचे से फायर कर दिया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपियों ने सरेंडर कर दिया. भागने की कोशिश में चोट आई है.

बताते चलें कि 29 नवंबर को बलरामपुर में तैनात इंस्पेक्टर ओम प्रकाश चौहान की बेटी जानकीपुरम गार्डेन निवासी रीना से बाइक सवार बदमाशों ने महज 20 सेकेंड में पर्स लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पूरी घटना बिना नंबर की बाइक से की गई थी. हालांकि वारदात एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. पर्स लूट के मामले में लापरवाही बरतने वाले विकासनगर इंस्पेक्टर विपिन सिंह और सब्जी मंडी चौकी इंचार्ज अक्षय कुमार को सोमवार देर रात निलंबित किया गया था.


यह भी पढ़े : इंस्पेक्टर की बेटी से पर्स लूट, कमिश्नर ने एसओ और चौकी इंचार्ज को किया सस्पेंड

लखनऊ : विकासनगर में इंस्पेक्टर की बेटी से 29 नवंबर को पर्स लूटने वाले बाइक सवार दो बदमाश बीती देर रात पुलिस मुठभेड़ में दबोच लिए गए. पुलिस दोनों को हिरासत में लेने के बाद माल बरामदगी कराने के लिए घटनास्थल ले गई थी. इस दौरान आरोपियों ने वहां छिपा कर रखे गए तमंचे से फायर झोंक दिया. पुलिस ने भी जवाब में फायरिंग कर दी. खुद को फंसता देख आरोपियों ने सरेंडर कर दिया. एडीसीपी उत्तरी जितेंद्र दुबे ने बताया कि किसी भी लुटेरे को गोली नहीं लगी. भागने में हल्की चोट आई है. दोनों आरोपी सगे भाई हैं.

जितेंद्र कुमार दुबे, एडीसीपी उत्तरी (Video Credit; ETV Bharat)

एडीसीपी ने बताया कि गिरफ्त में आए दोनों आरोपित तालकटोरा निवासी स्नेहिल श्रीवास्तव और अतुल श्रीवास्तव उर्फ अपूर्व हैं. बताया कि शुक्रवार को विकास नगर इलाके में दो बाइक सवार लुटेरों ने महिला का चेन लूट लिया था. मंगलवार को सीसी टीवी कैमरों की मदद से दोनों आरोपित सगे भाइयों को हिरासत में लिया गया है. रात करीब साढ़े 11 बजे उन्हें माल बरामदगी के लिए मिनी स्टेडियम के पास ले जाया गया था. जहां पर उन्होंने पहले से रखे तमंचे से फायर कर दिया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपियों ने सरेंडर कर दिया. भागने की कोशिश में चोट आई है.

बताते चलें कि 29 नवंबर को बलरामपुर में तैनात इंस्पेक्टर ओम प्रकाश चौहान की बेटी जानकीपुरम गार्डेन निवासी रीना से बाइक सवार बदमाशों ने महज 20 सेकेंड में पर्स लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पूरी घटना बिना नंबर की बाइक से की गई थी. हालांकि वारदात एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. पर्स लूट के मामले में लापरवाही बरतने वाले विकासनगर इंस्पेक्टर विपिन सिंह और सब्जी मंडी चौकी इंचार्ज अक्षय कुमार को सोमवार देर रात निलंबित किया गया था.


यह भी पढ़े : इंस्पेक्टर की बेटी से पर्स लूट, कमिश्नर ने एसओ और चौकी इंचार्ज को किया सस्पेंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.