बरेली : कांग्रेस पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए बरेली के पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन की पत्रकारों वार्ता के दौरान जुबान फिसल गई. उन्होंने फिर से कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने की बात कह डाली.
मौका था बरेली के नेहरू युवा केंद्र में कांग्रेस पार्टी को छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहे पदाधिकारियों की प्रेस वार्ता का. यहां उन्होंने अखिलेश यादव की तारीफ करते हुए कांग्रेस में ज्वाइन करने की बात कह डाली.
बरेली के पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन और कैंट विधानसभा की उम्मीदवार उनकी पत्नी सुप्रिया ऐरन के सपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस के कई कई पदाधिकारियों ने कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है.
बता दें कि बरेली में कैंट विधानसभा की कांग्रेस की उम्मीदवार रहीं सुप्रिया ऐरन ने शनिवार को समाजवादी पार्टी अपने पति पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन के साथ लखनऊ में ज्वाइन कर लिया.
यह भी पढ़ें : सुप्रिया और पति प्रवीण सिंह ऐरन के सपा में जाने पर कांग्रेस ने कसा ये तंज...पढ़िए पूरी खबर
उसके कुछ देर बाद ही उनको कैंट विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में उतार दिया गया. इसके बाद से ही बरेली में कई कांग्रेसी पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल होते जा रहे हैं.
रविवार को नेहरू युवा केंद्र में हुई प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन के दिल में कांग्रेस का प्यार फिसलती जुबान से नजर आया. इस दौरान अखिलेश यादव की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के सामने कई चुनौतियां हैं. आर्थिक बदहाली, कानून व्यवस्था की बदहाली है और किसानों-नौजवानों की बदहाली सबके सामने है.
उनसे निपटने के लिए केवल एक ही आधुनिक सरकार और आधुनिक सोच वाला चाहिए जो सबको असलियत में साथ लेकर चल सके. वह स्थिति केवल सपा सुप्रीमो अखिलेश में दिखाई पड़ रही है. हम लोगों ने यह फैसला लिया कि एक मजबूत सरकार बने.
इसलिए हम कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं. पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन की इस फिसलती जुबान से समाजवादी पार्टी में शामिल होने की जगह कांग्रेस में शामिल होने की बात निकल गई.