बरेली: देशभर में कोरोना महामारी का असर अभी भी जारी है. रोज नए-नए केस सामने आ रहे हैं, लेकिन बरेली को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है. बरेली के लोग इस बीमारी को लेकर बिल्कुल गंभीर नहीं हैं. बरेली में लोग सर्दी के मौसम में विदेश से आए हुए पुराने कपड़ों की जमकर खरीददारी कर रहे हैं. बिना सैनेटाइज करे इन पुराने विदेशी कपड़ों को मार्केट में बेचा जा रहा है. इन कपड़ों में वायरस होने की उम्मीद ज्यादा है, लेकिन उसके बाद भी लोग लापरवाही से इन्हें खरीद रहे हैं.
सामने आई लापरवाही
सर्दी के मौसम में बरेली का अधिकतर बाजार पुराने विदेशी कपड़ों से पट जाता है. लोग बड़ी तादाद में यहां पुराने कपड़े खरीदते हैं. कई लोग इन कपड़ों को छूते हैं और पहन कर ट्राई भी करते हैं. लोग इन पुराने कपड़ों की डिजाइन और अच्छे मेटेरियल को देखकर आकर्षित हो जाते हैं और इन कपड़ों को खरीद लेते हैं.
आपके हाथ में सुरक्षा
बरेली के जिला अस्पताल के सीएमओ ने बताया कि किसी भी कपड़े या वस्तु के बार-बार कई लोगों के संपर्क में आने से कोरोना वायरस फैल सकता है. लोगों को चाहिए कि इस प्रकार की वस्तुओं से दूर रहें. अगर किसी कारणवश वह इनका उपयोग कर रहे हैं, तो उनको अच्छी तरह से साफ कर सैनिटाइजर का प्रयोग करके ही छुएं. कोरोना वायरस से बचाव आपके हाथ में है. जितनी सावधानी बरतेंगे उतना ही सुरक्षित रहेंगे.
वरदान साबित होते हैं विदेशी कपड़े
वैसे तो यह पुराने विदेशी कपड़े गरीबों के लिए सर्दी में वरदान सिद्ध होते हैं. ये कपड़े कम पैसों में लोगों को मिल जाते हैं और इनका उपयोग करके सर्दी से यह लोग अपना बचाव करते हैं. वहीं, इस बार स्थितियां थोड़ी अलग हैं. जिसका लोगों को ध्यान रखना चाहिए.