बरेली: त्योहारी सीजन के मद्देनजर प्रदेश भर में खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग ने कमर कस ली है. सोमवार को जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिष्ठान की दुकान पर छापा मारकर नकली खाद्य पदार्थ बरामद किए हैं. वहीं बात करें मेरठ जिले के शास्त्रीनगर में खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर बिना पैकिंग डेट के प्रोडक्ट बरामद किए हैं.
वहीं एटा जिले में भी सोमवार को एफएसडीए विभाग ने छापेमारी कर मिठाई, नमकीन और घी आदि के नमूने को सील कर दिया. बताया जा रहा है कि कुछ शिकायतें मिलने के बाद ही विभाग ने इन दुकानों पर छापेमारी की.
बरेली जिले में त्योहारों से पहले मिठाइयों की चेकिंग
जिले में हर वर्ष त्योहारों से पहले चेकिंग की जाती है और बड़ी संख्या में नकली खाद्य पदार्थ बरामद किए जाते है. इस वर्ष भी खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली मावा और सोनपापड़ी बरामद किए गए. टीम ने मावे के सैंपलों को जांच के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि पकड़ा गया नकली मावा बिजनौर, मेरठ, बदायूं आदि जगहों से आ रहा था.
दीपावली में खोये की डिमाण्ड बढ़ने के कारण कुछ लोग मिलावट कर खोये को तैयार करते है. सूचना मिली थी कि बाजार में मिलावटी खोया पहुंचा है. टीम तैयार कर खोये को बरामद कर लिया गया और जांच के लिए भेज दिया गया.
-संजय पांडेय, खाद्य विभाग अधिकारी
मेरठ में 30,000 मिलीलीटर सोया मिल्क सीज
जिले के शास्त्रीनगर में फूड एंड ड्रग विभाग ने एक फैक्ट्री पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान विभाग के अधिकारियों ने देखा की बिना पैकिंग डेट के प्रोडक्ट पैक किए जा रहे है. इसके अलावा खाद्य विभाग ने एक ही कंपनी में छह कंपनियों के रैपर बरामद किए. साथ ही सोया पनीर को तैयार करने वाले सोया मिल्क की खराब क्वालिटी को देखकर फूड और औषधि विभाग के लोग हैरान रह गए, जिसके बाद उन्होंने 30,000 मिलीलीटर सोया मिल्क को सीज कर दिया.
सभी सैंपल को लैप में भेजकर टेस्ट कराया जाएगा और रिपोर्ट आने के बाद फैक्ट्री मालिक पर कार्रवाई की जाएगी.
-अर्चना धीरान, डीओ, खाद्य और औषधि विभाग
एटा में मिष्ठान भंडारों पर छापामारी
दीपावली त्योहार के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफएसडीए) ने सोमवार को जिले के कई मिष्ठान भंडारों पर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि शहर के कुछ मिष्ठान भंडारों के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद छापेमारी की गई. एफएसडीए विभाग ने छापेमारी कर मिठाई के नमूने को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी.
चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा. जिन कारोबारियों के खिलाफ शिकायत मिलेगी. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-डॉ श्वेता, अधिकारी, जिला अभिहित