ETV Bharat / state

दीपावली के मद्देनजर कई जिलों में मिठाई की दुकानों पर खाद्य विभाग की छापेमारी - मिष्ठान भंडारों पर छापामारी

दीपावाली त्योहार के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग सतर्क हो गया. सोमवार को खाद्य की टीम ने बरेली, मेरठ और एटा जिले में मिष्ठान भंडारों की छापामारी कर नकली खाद्य पदार्थों को बरामद कर सीज कर दिया.

त्यौहारों से पहले मिठाईयों की चेकिंग.
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 10:48 PM IST

बरेली: त्योहारी सीजन के मद्देनजर प्रदेश भर में खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग ने कमर कस ली है. सोमवार को जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिष्ठान की दुकान पर छापा मारकर नकली खाद्य पदार्थ बरामद किए हैं. वहीं बात करें मेरठ जिले के शास्त्रीनगर में खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर बिना पैकिंग डेट के प्रोडक्ट बरामद किए हैं.

वहीं एटा जिले में भी सोमवार को एफएसडीए विभाग ने छापेमारी कर मिठाई, नमकीन और घी आदि के नमूने को सील कर दिया. बताया जा रहा है कि कुछ शिकायतें मिलने के बाद ही विभाग ने इन दुकानों पर छापेमारी की.

बरेली में बड़ी संख्या में नकली खाद्य पदार्थ बरामद.

बरेली जिले में त्योहारों से पहले मिठाइयों की चेकिंग
जिले में हर वर्ष त्योहारों से पहले चेकिंग की जाती है और बड़ी संख्या में नकली खाद्य पदार्थ बरामद किए जाते है. इस वर्ष भी खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली मावा और सोनपापड़ी बरामद किए गए. टीम ने मावे के सैंपलों को जांच के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि पकड़ा गया नकली मावा बिजनौर, मेरठ, बदायूं आदि जगहों से आ रहा था.

दीपावली में खोये की डिमाण्ड बढ़ने के कारण कुछ लोग मिलावट कर खोये को तैयार करते है. सूचना मिली थी कि बाजार में मिलावटी खोया पहुंचा है. टीम तैयार कर खोये को बरामद कर लिया गया और जांच के लिए भेज दिया गया.
-संजय पांडेय, खाद्य विभाग अधिकारी

मेरठ में 30,000 मिलीलीटर सोया मिल्क सीज
जिले के शास्त्रीनगर में फूड एंड ड्रग विभाग ने एक फैक्ट्री पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान विभाग के अधिकारियों ने देखा की बिना पैकिंग डेट के प्रोडक्ट पैक किए जा रहे है. इसके अलावा खाद्य विभाग ने एक ही कंपनी में छह कंपनियों के रैपर बरामद किए. साथ ही सोया पनीर को तैयार करने वाले सोया मिल्क की खराब क्वालिटी को देखकर फूड और औषधि विभाग के लोग हैरान रह गए, जिसके बाद उन्होंने 30,000 मिलीलीटर सोया मिल्क को सीज कर दिया.

मेरठ में बिना पैकिंग डेट के प्रोडक्ट बरामद.

सभी सैंपल को लैप में भेजकर टेस्ट कराया जाएगा और रिपोर्ट आने के बाद फैक्ट्री मालिक पर कार्रवाई की जाएगी.
-अर्चना धीरान, डीओ, खाद्य और औषधि विभाग

एटा में मिष्ठान भंडारों पर छापामारी
दीपावली त्योहार के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफएसडीए) ने सोमवार को जिले के कई मिष्ठान भंडारों पर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि शहर के कुछ मिष्ठान भंडारों के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद छापेमारी की गई. एफएसडीए विभाग ने छापेमारी कर मिठाई के नमूने को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी.

एटा जिले के नामचीन मिष्ठान भंडारों पर छापेमारी.
विभाग ने अभियान चलाकर जिले के नामचीन मिष्ठान भंडारों पर छापेमारी की. छापामार कार्रवाई के दौरान मिठाई, नमकीन और घी आदि के नमूने को सील कर दिया गया. जिले के कुछ मिष्ठान भंडार के खिलाफ आए दिन शिकायतें मिल रही थी. विशेषकर सुभाष मिष्ठान भंडार के खिलाफ एसएसडी विभाग के अधिकारियों को शिकायत मिली थी, जिसके बाद यहां छापामार कार्रवाई की गई है. इस दौरान सुभाष मिष्ठान भंडार के संचालक को साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने और अखबार में मिठाई न देने की सख्त हिदायत दी गई.

चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा. जिन कारोबारियों के खिलाफ शिकायत मिलेगी. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-डॉ श्वेता, अधिकारी, जिला अभिहित

बरेली: त्योहारी सीजन के मद्देनजर प्रदेश भर में खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग ने कमर कस ली है. सोमवार को जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिष्ठान की दुकान पर छापा मारकर नकली खाद्य पदार्थ बरामद किए हैं. वहीं बात करें मेरठ जिले के शास्त्रीनगर में खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर बिना पैकिंग डेट के प्रोडक्ट बरामद किए हैं.

वहीं एटा जिले में भी सोमवार को एफएसडीए विभाग ने छापेमारी कर मिठाई, नमकीन और घी आदि के नमूने को सील कर दिया. बताया जा रहा है कि कुछ शिकायतें मिलने के बाद ही विभाग ने इन दुकानों पर छापेमारी की.

बरेली में बड़ी संख्या में नकली खाद्य पदार्थ बरामद.

बरेली जिले में त्योहारों से पहले मिठाइयों की चेकिंग
जिले में हर वर्ष त्योहारों से पहले चेकिंग की जाती है और बड़ी संख्या में नकली खाद्य पदार्थ बरामद किए जाते है. इस वर्ष भी खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली मावा और सोनपापड़ी बरामद किए गए. टीम ने मावे के सैंपलों को जांच के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि पकड़ा गया नकली मावा बिजनौर, मेरठ, बदायूं आदि जगहों से आ रहा था.

दीपावली में खोये की डिमाण्ड बढ़ने के कारण कुछ लोग मिलावट कर खोये को तैयार करते है. सूचना मिली थी कि बाजार में मिलावटी खोया पहुंचा है. टीम तैयार कर खोये को बरामद कर लिया गया और जांच के लिए भेज दिया गया.
-संजय पांडेय, खाद्य विभाग अधिकारी

मेरठ में 30,000 मिलीलीटर सोया मिल्क सीज
जिले के शास्त्रीनगर में फूड एंड ड्रग विभाग ने एक फैक्ट्री पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान विभाग के अधिकारियों ने देखा की बिना पैकिंग डेट के प्रोडक्ट पैक किए जा रहे है. इसके अलावा खाद्य विभाग ने एक ही कंपनी में छह कंपनियों के रैपर बरामद किए. साथ ही सोया पनीर को तैयार करने वाले सोया मिल्क की खराब क्वालिटी को देखकर फूड और औषधि विभाग के लोग हैरान रह गए, जिसके बाद उन्होंने 30,000 मिलीलीटर सोया मिल्क को सीज कर दिया.

मेरठ में बिना पैकिंग डेट के प्रोडक्ट बरामद.

सभी सैंपल को लैप में भेजकर टेस्ट कराया जाएगा और रिपोर्ट आने के बाद फैक्ट्री मालिक पर कार्रवाई की जाएगी.
-अर्चना धीरान, डीओ, खाद्य और औषधि विभाग

एटा में मिष्ठान भंडारों पर छापामारी
दीपावली त्योहार के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफएसडीए) ने सोमवार को जिले के कई मिष्ठान भंडारों पर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि शहर के कुछ मिष्ठान भंडारों के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद छापेमारी की गई. एफएसडीए विभाग ने छापेमारी कर मिठाई के नमूने को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी.

एटा जिले के नामचीन मिष्ठान भंडारों पर छापेमारी.
विभाग ने अभियान चलाकर जिले के नामचीन मिष्ठान भंडारों पर छापेमारी की. छापामार कार्रवाई के दौरान मिठाई, नमकीन और घी आदि के नमूने को सील कर दिया गया. जिले के कुछ मिष्ठान भंडार के खिलाफ आए दिन शिकायतें मिल रही थी. विशेषकर सुभाष मिष्ठान भंडार के खिलाफ एसएसडी विभाग के अधिकारियों को शिकायत मिली थी, जिसके बाद यहां छापामार कार्रवाई की गई है. इस दौरान सुभाष मिष्ठान भंडार के संचालक को साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने और अखबार में मिठाई न देने की सख्त हिदायत दी गई.

चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा. जिन कारोबारियों के खिलाफ शिकायत मिलेगी. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-डॉ श्वेता, अधिकारी, जिला अभिहित

Intro:खाद्य विभाग की टीम ने पकड़े गए मावे का सैंपल भर कर जांच के लिए भेजा है। इस कार्रवाई के बाद नकली मावे का कारोबार करने वालों में हड़कंप मचा हुआ

एंकर:-मिठाई खरीद रहे हैं तो सावधान रहिएगा, त्यौहारी सीजन से ठीक पहले बाजार में नकली मावे की खेप पहुंच चुकी है। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में भारी मात्रा में नकली मावा सोनपापड़ी बरामद किया गया है। खाद्य विभाग की टीम ने पकड़े गए मावे का सैंपल भर कर जांच के लिए भेजा है। इस कार्रवाई के बाद नकली मावे का कारोबार करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
Body:Vo1:-बरेली जिला नकलीपुर बनता जा रहा है। नकली दवा, नकली मसाले, नकली कॉस्मेटिक, नकली ऐससीरीज यहां पकड़ी जा चुकी है। अब नकली खाद्य पदार्थ की भरमार ने बरेली को नकलीपुर बनाकर रख दिया है। आलम यह है कि अब हर वर्ष त्यौहारों से पहले चेकिंग की जाती है बड़ी संख्या में नकली खाद्य पदार्थ पकड़े जाते हैं, बावजूद इसके यह धंधा करने वालों का नेटवर्क नहीं टूटता और बाजार में आसानी से नकली दूध नकली खोया हर वर्ष आसानी से पहुंच जाता है।

मिलावटखोर मुनाफाखोरी के लिए लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। आप भी सावधान रहिएगा दीपावली पर मुंह में मिठास घोलने वाली मिठाई आपका स्वास्थ्य बिगाड़ सकती है।खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी कर नकली मावे की खेप पकड़ी है।

बाइट:- संजय पांडेय (खाद्य विभाग अधिकारी)
Vo2:-बताया जा रहा है कि पकड़ा गया नकली मावा बिजनौर,मेरठ, बदायूं आदि जगहों से आरहा था। बरेली कोतवाली इलाके में खोया मंडी में फूड सुरक्षा विभाग की टीम ने पुलिस की मदद से लाखो रुपए का भारी मात्रा में मावा जब्त किया है।Conclusion:Fvo:-नकली माबा की पहचान के लिए सबसे पहले मावे को सूंघकर देखें कि उसमें घी की जगह रिफाइन की महक तो नहीं आ रही है।मावे को दोनों हथेली के बीच रखकर रगड़ना चाहिए। अगर नकली मावा होगा तो वह पाउडर की तरह बिखर जाएगा, जबकि असली मावा होगा तो गोली बन जाएगी।नकली मावे का रंग एक दम सफेद दिखाई देता है।असली मावा हल्के पीले रंग का दिखाई देता है।
रंजीत शर्मा
9536666643
ईटीवी भारत, बरेली।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.