बरेली: जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र में एक पांच साल के बच्चे की गला रेतकर हत्या का मामला सामने आया है. बच्चे की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. परिजनों के तहरीर के आधार पर पुलिस ने घटना में लिप्त एक आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है.
जानें पूरा मामला
घटना बहेड़ी थाना क्षेत्र के भिलौर गांव की है, जहां पांच साल के राज की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई. परिजनों ने एक रिश्तेदार राजू पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों के मुताबिक उनका एक रिश्तेदार किराए पर रहता था. बुधवार को आरोपी राजू मोहल्ले के चार बच्चों को घुमाने के बहाने अपनी कार में बिठाकर ले गया था. वहीं गांव से कुछ दूर जाकर राजू ने बाकी तीनों बच्चों को कार से उतार दिया, जबकि राज की हत्या कर दी.
आरोपी की पत्नी गिरफ्तार
राज के लापता होने के बाद से परिजन लगातार उसकी तलाश करते रहे. गुरुवार को राज का शव गांव के बाहर गन्ने के खेत में पड़ा मिला. इसके बाद परिजनों से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी राजू की पत्नी और अन्य दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.
फिरौती मिलने के बाद भी ले ली मासूम की जान
परिजनों का कहना है कि राजू ने बच्चे का अपरहण कर 50 हजार की फिरौती मांगी थी. इस पर परिजनों ने आरोपी को 50 हजार रुपये दिए. इसके बाद भी आरोपी ने बच्चे की हत्या कर दी. वहीं एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि इस तरह को कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिली है. पुलिस मुख्य घटना के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है.