बरेलीः जिले की आंवला तहसील क्षेत्र में 5 साल के मासूम बच्चे की शौचालय के टैंक में डूबकर मौत हो गई. मासूम की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि बच्चा सुबह से गायब था. परिजन उसकी सभी जगह तलाश कर रहे थे, तभी पानी के टैंक पर सीढ़ी लगाकर देखा गया तो उसमें बच्चे का शव मिला.
जनपद बरेली के आंवला तहसील क्षेत्र के रहटुईया गांव के निवासी राम भरोसे की पत्नी की बीमारी के चलते मौत हो गई थी. उन्हीं के दसवां संस्कार में शामिल होने राम भरोसे की बेटी व दामाद संजीव अपने बच्चों के साथ आए थे. जिला बदायूं के गांव जरावन निवासी संजीव प्लंबर का काम करता है. संजीव का बड़ा बेटा(5) सुबह से ही गायब था और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. वहीं, खोजबीन के दौरान बच्चे का शव पानी के टैंक मिला.
वहीं, इस पूरे मामले में मृतक के मामा प्रताप ने बताया पड़ोस के ही घर में टॉयलेट का टैंक बन रहा था, जिसमें सुबह पानी भरा गया था. किसी तरह वह उसमें गिर गया. बहुत देर तक जब वो नहीं आया तो घरवालों ने उसको खोजा. पर, वो नहीं मिला, फिर सीढ़ी लगाकर टेंक मे देखा गया तब उसकी लाश टैंक मे मिली. बच्चे को टैंक से बाहर निकाला गया. उसकी मौत से घर में कोहराम मच गया, सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.