बरेली: कोरोना महामारी के कारण गरीब मरीजों को दवा की कोई कमी न होने पाए, इसके लिये जनपद के शाहदाना रोड चौराहा पर मेडिसिन बैंक की शुरुआत की गई है. मारिया डे ग्रुप के चेयरमैन हाजी शकील कुरैशी ने इस मेडिसिन बैंक की स्थापना की है. इस मेडिसिन बैंक के माध्यम से गरीबों को मुफ्त में दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.
पूरे देश में खोली जाएगी बैंक की ब्रांच
मेडिसन बैंक के फाउंडर हाजी शकील कुरैशी का कहना है कि उन्हें मेडिसिन बाबा से इसकी प्रेरणा मिली है. मेडिसिन बाबा मुफ्त में गरीबों का इलाज करते हैं और जरूरतमंदों को दवा देते हैं, उन्हीं की प्रेरणा से इस मेडिसिन बैंक को खोला गया है. उन्होंने बताया कि मेडिसिन बैंक की ब्रांचों को पूरे देश में खोला जाएगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा गरीबों को मुफ्त में दवा दी जा सके.
गरीबों को मिल रही नि:शुल्क दवाएं
मेडिसिन बैंक का नाम हाजी शकील कुरैशी ने अपनी मां के नाम पर बिलकिस बीबी मेडिकल स्टोर रखा है. मेडिसिन बैंक में ट्रेंड स्टाफ और फार्मासिस्ट की तैनाती भी की गई है. इस मेडिसिन बैंक में डॉक्टर के पर्चे पर निःशुल्क दवा गरीबों को उपलब्ध कराई जा रही है. रोजाना करीब 100 लोग यहां दवा लेने के लिए आते हैं. यह मेडिसिन बैंक गरीबों के लिए मददगार साबित हो रहा है. यहां से दवाई लेने वाले जरूरतमंद लोग इस बैंक के खुलने से काफी खुश हैं.
मस्जिदों में अल्कोहल वाले सैनिटाइजर के छिड़काव को मुफ्ती फारूकी ने बताया गलत
आधार और बीपीएल कार्ड के बिना नहीं मिलेगी दवा
इस मेडिसिन बैक के बाहर एक नोटिस चस्पा किया गया है, जिसमें लिखा गया है कि आधार कार्ड और बीपीएल कार्ड के बिना दवाई नहीं मिलेगी. साथ ही लोगों से यह अनुरोध किया गया है कि वे अपने घरों में रखी बची हुई व इस्तेमाल में न आने वाली दवाओं को फेंके नहीं, उसे मेडिसिन बैंक में जमा करें. फेंकने से बेहतर है कि किसी गरीब को वो दवा मिल सके.