बरेली: जिले में दूल्हा-दुल्हन को लेकर जा रही कार में अचानक आग लग गई. जिसके बाद देखते ही देखते कार आग का गोला गई. इस दौरान कार में सवार सभी लोगों ने किसी तरह उससे बाहर निकल अपनी जान बचाई. घटना बरेली-बदायूं रोड की है. बताया जा रहा है कि दूल्हा अजय अपनी दुल्हन को लेकर घर लौट रहा था कि तभी रास्ते में ये हादसा हो गया. गनीमत रही कि समय रहते सभी बाहर सुरक्षित निकल गए.
इसे भी पढ़ें-खुले में फेंका जा रहा बायो मेडिकल वेस्ट, कहीं फैल न जाए महामारी
बरेली का रहने वाला अजय अपनी दुल्हन के साथ अपने घर लौट रहा था. कार में दूल्हा-दुल्हन सहित पांच लोग सवार थे. तभी चलती कार में आग लग गई .जैसे ही कार सवार लोगों ने कार से धुंआ उठता देखा तो चालक ने समझदारी दिखाते हुए कार रोक ली. जिसके बाद सभी लोग कार से उतर गए.