बरेली: हाफिजगंज थाना क्षेत्र के रिठौरा कस्बे में टेलर और युवती की पिटाई मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पीड़ित युवती के भाई की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
इसे भी पढ़ें : दबंगों ने की युवक-युवती की पिटाई, वीडियो वायरल
मामला रिठौरा कस्बा का है. 31 मार्च को कस्बे में सिलाई का काम करने वाला एक युवक अपनी दुकान का शटर बंद कर एक युवती के साथ अंदर बैठा था. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बीच मोहल्ले में बनी दुकान में यह दोनों शटर बंद कर अंदर बैठ गए, जिसके बाद लोगों ने दुकान का शटर खोलकर दोनों के साथ मारपीट की. किसी ने घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. खबर प्रकाशित होने के बाद बरेली पुलिस हरकत में आई और गुरुवार को पीड़ित युवती के भाई की तहरीर पर हाफिजगंज थाने में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.