बरेली:जनपद के सिरौली थाना क्षेत्र में एक युवक को अपने गांव की युवती पर बुरी नियत रखने और उसका पीछा करने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. युवक को बार-बार समझाया गया लेकिन, वह नहीं माना. तो युवती के पिता ने उसकी निर्मम हत्या कर दी. रविवार को घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. युवक की हत्या 7 मार्च को गई थी.
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि हत्या के मामले में पुलिस ने गांव के ही तेज पुरी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो पता चला की युवक तेज पुरी की बेटी को परेशान करता था. सौरभ युवती का पीछा करता और उस पर बुरी नजर रखता था. इसको लेकर युवती के पिता ने सौरभ को कई बार समझाने का भी प्रयास किया, लेकिन सौरभ नहीं माना. इस पर तेज सिंह ने अपनी बेटी की शादी दूसरी जगह तय कर दी. इसके बावजूद सौरभ युवती पर बुरी नजर रखता और उसका पीछा करता ता. इससे परेशान होकर युवती के पिता तेज पुरी ने पूरी घटना को अंजाम दिया.
पुलिस पूछताछ में तेज पुरी ने बताया कि 7 मार्च को जब सौरव पुरी खेत पर गया था.तो वह भी उसके साथ खेत पर गया, दोनों ने वहां बैठकर धूम्रपान और शराब पी. जब सौरभ को ज्यादा नशा हो गया तो किसी बात पर दोनों में गाली गलौज होने लगी. जिसके बाद तेज पुरी ने सौरभ की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी और लाश को खेत में फेंक कर मौके से फरार हो गया. फिलहाल, सिरौली थाने की पुलिस ने 25 वर्षीय सौरव पुरी की हत्या के आरोप में तेज पुरी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियारों को भी बरामद कर लिया है.
सिरौली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी सौरभ पुरी (25) 7 मार्च को अपने खेत पर गया था, लेकिन वापस लौटकर नहीं आया. इस पर परिजनों ने 8 मार्च को सिरौली थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई. काफी ढूंढने के बाद भी सौरभ का कुछ नहीं पता चला. 13 मार्च को गांव से कुछ दूरी पर सौरभ की सड़ी-गली हालत में लाश मिली. युवक की सिर काट कर निर्मम हत्या की गई थी. सौरभ का शव मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर हत्यारोपी की तलाश में जुट गई थी.
यह भी पढ़ें:Youth killed in Bijnor: होली खेल रहे युवक की चाकू गोदकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार