बरेली: देवरनिया थाना क्षेत्र के इटौआ गांव में शनिवार देर शाम टैक्टर से खेत की जुताई करके वापस लौट रहे पिता-पुत्र की टैक्टर पलटने से मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर परिजनों को सौंप दिया.
दरअसल, देवरनिया थाना क्षेत्र के इटौआ गांव निवासी हरसरुप शनिवार देर शाम पांच बजे अपने बेटे हिमांशु के साथ गांव के पाश्चिम में अपने खेत में टैक्टर लेकर जुताई करने गए थे. जुताई करके वापस लौटते समय गांव के बाहर धुडनिया नदी के पास ढाल पर अचानक अनियंत्रित होने से ट्रैक्टर पलट गया, जिससे ट्रैक्टर चला रहा हिमांशु व हरसरुप टैक्टर के नीचे आ गये और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें:- बरेली जंक्शन पर छात्र से लूट, विरोध करने पर चाकू मारकर किया घायल
सूचना पर गांव वाले मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर एएसआई सुभाष कुमार मौके पर पहुंचे और दोनों शवों का पंचनामा भरकर परिवार वालों को सौंप दिया. पिता-पुत्र की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया.