बरेली : यूपी के कई जिलों में अचानक मौसम बदलने से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया. पश्चिमी यूपी में तेज हवाओं और बाद में आसमान से ओले गिरने के कारण पूरी फसल बर्बाद होने के कगार पर पहुंच गई.
परेशान किसान काशीराम ने कहा कि अचानक ओले पड़ने से सारी मेहनत बर्बाद हो गई. ऐसा पहली बार हुआ है कि आधे घंटे तक आसमान से आफत बरसी है. काशीराम ने बताया कि ओला पड़ने से सबसे ज्यादा सरसों, गेहूं और चने की फसल बर्बाद हुई है.
बता दें कि प्रदेश के कई जिलों में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. राजधानी लखनऊ में भी कुछ ऐसे ही हालात देखने को मिल रहे हैं. इस ओलावृष्टि ने किसानों को मुश्किल में डाल दिया है.