ETV Bharat / state

बरेली में चार बीघा जमीन का फर्जी बैनामा, सदमे में किसान ने दम तोड़ा

बरेली में किसान की चार बीघा जमीन का फर्जी बैनामा कराने का मामला सामने आया है. इससे सदमे में आए किसान की मौत हो गई.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 15, 2023, 10:44 AM IST

बरेलीः बरेली की तहसील मीरगंज में फर्जी किसान को खड़ाकर किसी ने ग्रामीण की सवा चार बीघा जमीन का फर्जी बैनामा करा दिया लिया.जब दाखिल खारिज होने पर ग्रामीण को मामले की जानकारी हुई तो वह सदमे में आ गया. फर्जीवाड़े से दुखी किसान की गुरुवार को मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक किसान की मौत सदमे की वजह से हुई है. मृतक किसान के पुत्र ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर इस पूरे मामले की शिकायत की है.

जानकारी के मुताबिक, मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव तातारपुर निवासी सत्यवीर उर्फ सत्यपाल की शाही थाना क्षेत्र के गांव जुंहाई में ननिहाल है. सत्यपाल सहित चार भाइयों को ननिहाल में जमीन मिली थी. सत्यपाल की लगभग सवा चार बीघा जमीन शीशगढ धनेटा रोड किनारे हैं. किसी ने फर्जी युवक खड़ाकर रोड किनारे गाटा संख्या 115 की सत्यवीर की जमीन का बैनामा बीती जुलाई को करा दिया. बैनामा के आधार पर जमीन का दाखिल खारिज हो गया.गत दिनों सत्यवीर उर्फ सत्यपाल को मामले की जानकारी हुई. इससे वह सदमे में आ गए.


उन्होंने बुधवार को तहसील जाकर मुआयना कराया.परिवार का आरोप है कि जानकारी सही पाए जाने पर उनको गहरा सदमा लगा.उनके पुत्र सुगंध पाल सिंह ने मामले की शिकायत गुरुवार को मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है. परिजन प्रधान आनंद मोहन के साथ शाम को थाने पहुंचे. हालांकि शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया.

ये भी पढ़ेंः रेलवे ने बदले कई ट्रेनों के रास्ते, लखनऊ जंक्शन और गोमती नगर स्टेशन की ट्रेनें शामिल

बरेलीः बरेली की तहसील मीरगंज में फर्जी किसान को खड़ाकर किसी ने ग्रामीण की सवा चार बीघा जमीन का फर्जी बैनामा करा दिया लिया.जब दाखिल खारिज होने पर ग्रामीण को मामले की जानकारी हुई तो वह सदमे में आ गया. फर्जीवाड़े से दुखी किसान की गुरुवार को मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक किसान की मौत सदमे की वजह से हुई है. मृतक किसान के पुत्र ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर इस पूरे मामले की शिकायत की है.

जानकारी के मुताबिक, मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव तातारपुर निवासी सत्यवीर उर्फ सत्यपाल की शाही थाना क्षेत्र के गांव जुंहाई में ननिहाल है. सत्यपाल सहित चार भाइयों को ननिहाल में जमीन मिली थी. सत्यपाल की लगभग सवा चार बीघा जमीन शीशगढ धनेटा रोड किनारे हैं. किसी ने फर्जी युवक खड़ाकर रोड किनारे गाटा संख्या 115 की सत्यवीर की जमीन का बैनामा बीती जुलाई को करा दिया. बैनामा के आधार पर जमीन का दाखिल खारिज हो गया.गत दिनों सत्यवीर उर्फ सत्यपाल को मामले की जानकारी हुई. इससे वह सदमे में आ गए.


उन्होंने बुधवार को तहसील जाकर मुआयना कराया.परिवार का आरोप है कि जानकारी सही पाए जाने पर उनको गहरा सदमा लगा.उनके पुत्र सुगंध पाल सिंह ने मामले की शिकायत गुरुवार को मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है. परिजन प्रधान आनंद मोहन के साथ शाम को थाने पहुंचे. हालांकि शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया.

ये भी पढ़ेंः रेलवे ने बदले कई ट्रेनों के रास्ते, लखनऊ जंक्शन और गोमती नगर स्टेशन की ट्रेनें शामिल

ये भी पढ़ेंः अब दिल्ली दूर नहीं: लखनऊ से दिल्ली का सफर 2 घंटे होगा कम, जल्द बनकर तैयार होगा नेशनल हाईवे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.