बरेलीः बरेली की तहसील मीरगंज में फर्जी किसान को खड़ाकर किसी ने ग्रामीण की सवा चार बीघा जमीन का फर्जी बैनामा करा दिया लिया.जब दाखिल खारिज होने पर ग्रामीण को मामले की जानकारी हुई तो वह सदमे में आ गया. फर्जीवाड़े से दुखी किसान की गुरुवार को मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक किसान की मौत सदमे की वजह से हुई है. मृतक किसान के पुत्र ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर इस पूरे मामले की शिकायत की है.
जानकारी के मुताबिक, मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव तातारपुर निवासी सत्यवीर उर्फ सत्यपाल की शाही थाना क्षेत्र के गांव जुंहाई में ननिहाल है. सत्यपाल सहित चार भाइयों को ननिहाल में जमीन मिली थी. सत्यपाल की लगभग सवा चार बीघा जमीन शीशगढ धनेटा रोड किनारे हैं. किसी ने फर्जी युवक खड़ाकर रोड किनारे गाटा संख्या 115 की सत्यवीर की जमीन का बैनामा बीती जुलाई को करा दिया. बैनामा के आधार पर जमीन का दाखिल खारिज हो गया.गत दिनों सत्यवीर उर्फ सत्यपाल को मामले की जानकारी हुई. इससे वह सदमे में आ गए.
उन्होंने बुधवार को तहसील जाकर मुआयना कराया.परिवार का आरोप है कि जानकारी सही पाए जाने पर उनको गहरा सदमा लगा.उनके पुत्र सुगंध पाल सिंह ने मामले की शिकायत गुरुवार को मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है. परिजन प्रधान आनंद मोहन के साथ शाम को थाने पहुंचे. हालांकि शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया.
ये भी पढ़ेंः रेलवे ने बदले कई ट्रेनों के रास्ते, लखनऊ जंक्शन और गोमती नगर स्टेशन की ट्रेनें शामिल