ETV Bharat / state

बरेली में पुलिस की पिटाई से किसान की मौत, सात पुलिसकर्मी निलंबित - बरेली सात पुलिसकर्मी निलंबित

बरेली में 08 नवंबर को पुलिस के छापे के दौरान घायल किसान की शुक्रवार को मौत (farmer death) हो गई. किसान के परिजनों ने पुलिस पर पीट-पीटकर हत्या (murder by beating) करने का आरोप लगाया है. जबकि एसएसपी ने इससे इंकार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 10, 2023, 8:29 PM IST

बरेली में किसान की मौत के मामले में परिजनों ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ तहरीर दी है.

बरेली : जिले के भमोरा थाने की पुलिस पर पीट-पीटकर किसान की हत्या का आरोप लगा है. किसान की इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में शुक्रवार को मौत हो गई. वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि गिरने से किसान को चोट लगी. लापरवाही में चौकी इंचार्ज सहित सात पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जबकि परिजनों ने पुलिस कर्मियों पर पीट-पीटकर मार डालने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है.

जुआरियों को पकड़ने के लिए गई थी पुलिस टीम

भमोरा थाने के सरदार नगर चौकी इंचार्ज टिंकू कुमार पुलिस टीम के साथ एंबुलेंस से आलमपुर जाफराबाद गांव में जुआ खेल रहे लोगों को पकड़ने के लिए बुधवार देर शाम पहुंचे थे. बताया जाता है कि पुलिस टीम को देखकर खेत में जुआ खेल रहे लोग भाग गए. जबकि पुलिस ने खेत से लौट रहे किसान संतोष कुमार शर्मा (48 ) को पकड़ लिया.

परिजनों का आरोप- पुलिस की पिटाई से हुई मौत

किसान संतोष के भाई राजेश का आरोप है कि जुआ खेल रहे लोग तो भाग गए पर उनके भाई को पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया. आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उनके भाई से जुआ खेल रहे लोगों के नाम पूछे. जब भाई ने कहा कि उन्हें कुछ नहीं मालूम तो पुलिसकर्मियों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी. उन्हें लात-घूंसे से पीटा. पिटाई से संतोष की हालत बिगड़ गई, यह देख पुलिसकर्मी खेत में ही छोड़कर भाग गए. उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई.

हत्या का आरोप लगाते हुए दी पुलिस को तहरीर

किसान के घरवालों ने भमोरा थाने के पुलिसकर्मियों पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. वहीं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि किसान की इलाज के दौरान आज मौत हो गई है. उनके परिजनों की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा कायम किया जा रहा है. साथ ही मृतक के शव का पांचनामा पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

एसएसपी ने कहा- गिरने से किसान हो गया था घायल

इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि अभी तक जो जानकारी मिली है, उसमें भमोरा थाना क्षेत्र के सरदार नगर चौकी इंचार्ज टिंकू कुमार टीम के साथ बिना उच्चाधिकारियों को सूचना दिए जुआरियों को पकड़ने के लिए गए थे. पुलिस को देखकर जुआ खेल रहे लोगों में भगदड़ मच गई और इस भगदड़ में किसान को गिरने से चोट लग गई. फिलहाल बिना उच्च अधिकारियों को सूचना दिए रेड डालने और लापरवाही के मामले में सरदार नगर चौकी इंचार्ज टिंकू कुमार, हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र राना, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल अंकित कुमार, कांस्टेबल दीपक कुमार, कांस्टेबल सत्यजीत सिंह और कांस्टेबल मोहित को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : मेले में करंट से युवक की मौत मामले में कार्रवाई की मांग, झूला मालिक और कमेटी के खिलाफ केस दर्ज

यह भी पढ़ें : चारा लेने गई वृद्ध महिला की गला दबाकर हत्या, झाड़ियों में मिला शव

बरेली में किसान की मौत के मामले में परिजनों ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ तहरीर दी है.

बरेली : जिले के भमोरा थाने की पुलिस पर पीट-पीटकर किसान की हत्या का आरोप लगा है. किसान की इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में शुक्रवार को मौत हो गई. वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि गिरने से किसान को चोट लगी. लापरवाही में चौकी इंचार्ज सहित सात पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जबकि परिजनों ने पुलिस कर्मियों पर पीट-पीटकर मार डालने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है.

जुआरियों को पकड़ने के लिए गई थी पुलिस टीम

भमोरा थाने के सरदार नगर चौकी इंचार्ज टिंकू कुमार पुलिस टीम के साथ एंबुलेंस से आलमपुर जाफराबाद गांव में जुआ खेल रहे लोगों को पकड़ने के लिए बुधवार देर शाम पहुंचे थे. बताया जाता है कि पुलिस टीम को देखकर खेत में जुआ खेल रहे लोग भाग गए. जबकि पुलिस ने खेत से लौट रहे किसान संतोष कुमार शर्मा (48 ) को पकड़ लिया.

परिजनों का आरोप- पुलिस की पिटाई से हुई मौत

किसान संतोष के भाई राजेश का आरोप है कि जुआ खेल रहे लोग तो भाग गए पर उनके भाई को पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया. आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उनके भाई से जुआ खेल रहे लोगों के नाम पूछे. जब भाई ने कहा कि उन्हें कुछ नहीं मालूम तो पुलिसकर्मियों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी. उन्हें लात-घूंसे से पीटा. पिटाई से संतोष की हालत बिगड़ गई, यह देख पुलिसकर्मी खेत में ही छोड़कर भाग गए. उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई.

हत्या का आरोप लगाते हुए दी पुलिस को तहरीर

किसान के घरवालों ने भमोरा थाने के पुलिसकर्मियों पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. वहीं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि किसान की इलाज के दौरान आज मौत हो गई है. उनके परिजनों की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा कायम किया जा रहा है. साथ ही मृतक के शव का पांचनामा पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

एसएसपी ने कहा- गिरने से किसान हो गया था घायल

इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि अभी तक जो जानकारी मिली है, उसमें भमोरा थाना क्षेत्र के सरदार नगर चौकी इंचार्ज टिंकू कुमार टीम के साथ बिना उच्चाधिकारियों को सूचना दिए जुआरियों को पकड़ने के लिए गए थे. पुलिस को देखकर जुआ खेल रहे लोगों में भगदड़ मच गई और इस भगदड़ में किसान को गिरने से चोट लग गई. फिलहाल बिना उच्च अधिकारियों को सूचना दिए रेड डालने और लापरवाही के मामले में सरदार नगर चौकी इंचार्ज टिंकू कुमार, हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र राना, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल अंकित कुमार, कांस्टेबल दीपक कुमार, कांस्टेबल सत्यजीत सिंह और कांस्टेबल मोहित को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : मेले में करंट से युवक की मौत मामले में कार्रवाई की मांग, झूला मालिक और कमेटी के खिलाफ केस दर्ज

यह भी पढ़ें : चारा लेने गई वृद्ध महिला की गला दबाकर हत्या, झाड़ियों में मिला शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.