ETV Bharat / state

... शायद इनके जीने-मरने से प्रशासन को कोई फर्क नहीं पड़ता - भिखारियों के सामने खाने का संकट

उत्तर प्रदेश प्रयागराज से हरिद्वार के लिए निकला 20 लोगों का परिवार लॉकडाउन के कारण बरेली जिले में फंस गया है. भीख मांगकर गुजारा करने वाले इन लोगों के पास खाने की समस्या खड़ी हो गई है.

लॉकडाउन की वजह से फंसे लोग
लॉकडाउन की वजह से फंसे लोग
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 3:54 PM IST

बरेली: लॉकडाउन के दूसरे चरण में अब समाजसेवियों और दान दाताओं की भी थैलियां खाली होती दिखाई दे रही हैं. हम आपका उन तस्वीरों से वास्ता करवाने जा रहे हैं, जो यकीनन आपके ईमान को झंझोड़ कर रख देंगी.

लॉकडाउन की वजह से फंसे लोग

शीला नाम की इस दिव्यांग महिला का पूरा परिवार इलाहाबाद से अपने मूल निवास हरिद्वार के लिए रवाना हुआ था. मगर लॉकडाउन के चलते 20 लोगों का परिवार बरेली में फंस गया. इन लोगों ने किला थाना इलाके के अशोका होटल के सामने अपना आशियाना बना लिया है.

खुले आसमान के नीचे फुटपाथ पर पूरा परिवार बसर कर रहा है. भीख मांगकर गुजारा करने वाले ये सारे लोग भुखमरी की कगार पर आ गए हैं.

अब भगवान का भरोसा इनकी जीने की उम्मीद है. निवाले में सिर्फ ऑक्सीजन ही बचा है. ऐसे में पूरा परिवार किसी मसीहा का इंतजार कर रहा है जो इनकी झोली में दो निवाले परोस दे और जिसकी गर्मी हरिद्वार तक इनको पहुंचा सके. हरि की पौड़ी फिलहाल इनके लिए किसी दूर की कौड़ी से कम नहीं है.

इसे भी पढ़ें:-दिव्यांग के जज्बे को सलाम, 60 किमी ट्राई साइकिल चलाकर पहुंचा रहा घर-घर दूध

बरेली: लॉकडाउन के दूसरे चरण में अब समाजसेवियों और दान दाताओं की भी थैलियां खाली होती दिखाई दे रही हैं. हम आपका उन तस्वीरों से वास्ता करवाने जा रहे हैं, जो यकीनन आपके ईमान को झंझोड़ कर रख देंगी.

लॉकडाउन की वजह से फंसे लोग

शीला नाम की इस दिव्यांग महिला का पूरा परिवार इलाहाबाद से अपने मूल निवास हरिद्वार के लिए रवाना हुआ था. मगर लॉकडाउन के चलते 20 लोगों का परिवार बरेली में फंस गया. इन लोगों ने किला थाना इलाके के अशोका होटल के सामने अपना आशियाना बना लिया है.

खुले आसमान के नीचे फुटपाथ पर पूरा परिवार बसर कर रहा है. भीख मांगकर गुजारा करने वाले ये सारे लोग भुखमरी की कगार पर आ गए हैं.

अब भगवान का भरोसा इनकी जीने की उम्मीद है. निवाले में सिर्फ ऑक्सीजन ही बचा है. ऐसे में पूरा परिवार किसी मसीहा का इंतजार कर रहा है जो इनकी झोली में दो निवाले परोस दे और जिसकी गर्मी हरिद्वार तक इनको पहुंचा सके. हरि की पौड़ी फिलहाल इनके लिए किसी दूर की कौड़ी से कम नहीं है.

इसे भी पढ़ें:-दिव्यांग के जज्बे को सलाम, 60 किमी ट्राई साइकिल चलाकर पहुंचा रहा घर-घर दूध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.