बरेली: जिले में एक प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेमी जोड़ा शादी करना चाहते थे. लेकिन अलग जाति होने के चलते घरवाले शादी के विरोध मे थे. जहर खाने से प्रेमिका की मौत हो गई. वहीं प्रेमी ने निजी अस्पताल में इलाज के दौरान अपनी जान दे दी. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बरेली के भुता थाना क्षेत्र के एक गांव में बीए की छात्रा किरन और उसके ही गांव में रहने वाले अमन के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों अलग जाति होने के बावजूद भी एक दूसरे को प्यार करते थे और दोनों शादी कर जिंदगी जीना चाहते थे. लेकिन घर वाले उनके प्रेम प्रसंग के विरोध में थे. घर वालों ने उनके मिलने जूलने और बातचीत पर पहरा लगा दिया था.
जब घरवालों ने मिलने पर रोक लगाई तो दोनों ने एक साथ अपने घरों में शुक्रवार की रात जहरीला पदार्थ खा लिया. प्रेमिका किरन के जहर खाने की जानकारी पर घरवाले उसे अस्पताल ले गए लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. उसके कुछ देर बाद ही प्रेमी अमन के घर वालों को भी उसके जहर खाने की जानकारी हुई. जिसके बाद उसके घर वाले उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़े-विपक्षियों को फंसाने के लिए गर्भवती पत्नी को पति ने मारी थी गोली
घटना की जानकारी लगते ही भुता थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किरन और प्रेमी अमन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि बता थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक और युवती के जहर खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या की है. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप