बरेलीः कोतवाली शीशगढ़ के अंतर्गत कस्बा बिलासपुर बस अड्डा निवासी महफूज आलम का शव पेट्रोल पंप के पास पानी में भींगा हुआ मिला. पुलिस ने जब तलाशी लेने पर कोई पहचान के रूप में कागजात नहीं मिला तो पुलिस ने जिला अस्पताल भेज दिया. परिजनों का कहना है कि किसी अनजान का फोन आया था. इसके बाद महफूज आलम घर से निकला था. कुछ घंटों के बाद ग्राम जाफरपुर के प्रधान पति ताहिर हुसैन ने महफूज आलम के परिवार को फोन करके बताया की महफूज आलम का एक्सीडेंट हो गया है.
घटना स्थल के पास से ही पुलिस ने एक बाइक और मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद किया है. पुलिस ने मृतक कारोबारी के छोटे भाई शहेरे आलम की तहरीर पर अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट का मुकदमा दर्ज किया है. मृतक कारोबारी के पिता की बीमारी से 15 दिन पूर्व मौत हो चुकी है. बता दें कि, महफूज आलम की मां की चार साल पहले मौत हो चुकी है. परिवार में मृतक ही सबसे बड़ा और कमाने वाला था. अब परिवार में 5 बहनों के अलावा एक 16 वर्षीय छोटा भाई हैं.
प्रधान पति ग्राम जाफर पुर ताहिर हुसैन ने बताया कि, शीशगढ़ कोतवाल ने फोन करके बुलाया था. गौर करने वाली बात यह है कि, शीशगढ़ पुलिस ने प्रधान पति से क्यों फोन करवाया स्थानीय पुलिस प्रधान के फोन से परिजनों को सूचना दे सकती थी. परिजन ने आशंका जताई यह एक्सीडेंट नहीं हत्या है. इसी बात को लेकर शीशगढ़ के मेन पड़ा चौराहे पर कस्बावासियों ने चक्का जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ें- जीजा-साली प्रेम के बीच आया 'जहर'...दोनों की मौत
कोतवाल योगेश कुमार यादव ने बताया कि एक युवक पड़ा मिला था. जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया, जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने तहरीर दे दी है. जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.