ETV Bharat / state

मास्क न लगाने पर लोगों से रुपये ऐंठ रहा फर्जी दारोगा गिरफ्तार, चोरी की कार बरामद - up crime news

बरेली (Bareilly) के बिथरी थाना (Bithri Police Station) क्षेत्र से पुलिस ने एक फर्जी दारोगा (fake police inspector) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त दरोगा बनकर चेकिंग करके मास्क न लगाने वाले लोगों से रुपये वसूल रहा था. गिरफ्तार आरोपी के पास से एक चोरी की कार बरामद की गई है.

फर्जी दारोगा गिरफ्तार
फर्जी दारोगा गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 7:36 AM IST

बरेली : जनपद बरेली (Bareilly) की बिथरी थाना (Bithri Police Station) पुलिस ने मंगलवार को एक ऐसे शख्स को धर दबोचा जो खुद को दारोगा बताकर लोगों से अवैध रूप से धन की उगाही कर रहा था. फर्जी दारोगा (Fake police Inspector) के कब्जे से एक चोरी की कार भी बरामद की गई है. पुलिस पूछताछ में उसने खुद को सेना से रिटायर्ड होने का दावा किया है.

बरेली के बिथरी थाना (Bithri Police Station) क्षेत्र से पुलिस ने मंगलवार को एक फर्जी दारोगा को गिरफ्तार कर किया है. जिसके पास से एक चोरी की कार बरामद की गई है. उस कार पर पुलिस के स्टीकर भी लगे थे. खुद को असली दारोगा दिखने के लिए आरोपी ने पुलिसकर्मियों द्वारा लगाया जाने वाला मास्क लगाए हुए था.

फर्जी दारोगा गिरफ्तार

स्थानीय लोगों ने पुलिस से की थी शिकायत

दरअसल, बिथरी थाना क्षेत्र में बीते दिनों कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी कि एक शख्स खुद को दारोगा बता कर लोगों से मास्क न लगाने के नाम पर उनका चालान कर धन ऐंठ रहा है. इस बीच मंगलवार को फर्जी दारोगा चौकी आरजी नगर में डोहरा रोड पर मास्क न लगाने वालों को रोककर उनसे जुर्माने के तौर पर 500 रुपये की मांग कर रहा था. इस दौरान स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फर्जी दारोगा को दबोच लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी मास्क न लगाने के नाम पर कई लोगों से पैसे ऐंठ चुका है. पुलिस के मुताबिक, स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो असली पुलिस को देखकर फर्जी दारोगा ने वहां से भागने की कोशिश की. लेकिन, पुलिस की सक्रियता के चलते वह पकड़ा गया.

इसे भी पढ़ें- भाई की पैरवी करने जा रही थी युवती, बाइक सवारों ने जबरन पिलाया पेट्रोल


रिटायर्ड फौजी है आरोपी

एसपी सिटी रविंद्र कुमार (SP City Ravindra Kumar) ने बताया कि फर्जी दारोगा बनकर लोगों से वसूली कर रहे लाखन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. लाखन सिंह पुत्र कुंवर जी लाल निवासी अतरौली जिला अलीगढ़ (Aligarh) का मूल निवासी है. जो वर्तमान में 7/1 सनराइज पी-टू बरेली में रहता है. अभियुक्त रिटायर्ड फौजी है.


नोएडा से चोरी की हुई कार बरामद

पुलिस ने अभियुक्त लाखन सिंह के पास से नोएडा से चोरी की हुई ब्रेजा कार बरामद की है. जिस पर फर्जी नंबर प्लेट लगा हुआ है. अभियुक्त के पास से अन्य फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. एसपी सिटी का कहना है कि गिरफ्तार अभियुक्त के साथ इस गैंग में और कौन-कौन है इसकी पड़ताल की जा रही है. पुलिस की छवि को धूमिल करने वाले अभियुक्त के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें : बीजेपी का मिशन 2022, जातीय समीकरण साधकर यूपी फतह की तैयारी

बरेली : जनपद बरेली (Bareilly) की बिथरी थाना (Bithri Police Station) पुलिस ने मंगलवार को एक ऐसे शख्स को धर दबोचा जो खुद को दारोगा बताकर लोगों से अवैध रूप से धन की उगाही कर रहा था. फर्जी दारोगा (Fake police Inspector) के कब्जे से एक चोरी की कार भी बरामद की गई है. पुलिस पूछताछ में उसने खुद को सेना से रिटायर्ड होने का दावा किया है.

बरेली के बिथरी थाना (Bithri Police Station) क्षेत्र से पुलिस ने मंगलवार को एक फर्जी दारोगा को गिरफ्तार कर किया है. जिसके पास से एक चोरी की कार बरामद की गई है. उस कार पर पुलिस के स्टीकर भी लगे थे. खुद को असली दारोगा दिखने के लिए आरोपी ने पुलिसकर्मियों द्वारा लगाया जाने वाला मास्क लगाए हुए था.

फर्जी दारोगा गिरफ्तार

स्थानीय लोगों ने पुलिस से की थी शिकायत

दरअसल, बिथरी थाना क्षेत्र में बीते दिनों कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी कि एक शख्स खुद को दारोगा बता कर लोगों से मास्क न लगाने के नाम पर उनका चालान कर धन ऐंठ रहा है. इस बीच मंगलवार को फर्जी दारोगा चौकी आरजी नगर में डोहरा रोड पर मास्क न लगाने वालों को रोककर उनसे जुर्माने के तौर पर 500 रुपये की मांग कर रहा था. इस दौरान स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फर्जी दारोगा को दबोच लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी मास्क न लगाने के नाम पर कई लोगों से पैसे ऐंठ चुका है. पुलिस के मुताबिक, स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो असली पुलिस को देखकर फर्जी दारोगा ने वहां से भागने की कोशिश की. लेकिन, पुलिस की सक्रियता के चलते वह पकड़ा गया.

इसे भी पढ़ें- भाई की पैरवी करने जा रही थी युवती, बाइक सवारों ने जबरन पिलाया पेट्रोल


रिटायर्ड फौजी है आरोपी

एसपी सिटी रविंद्र कुमार (SP City Ravindra Kumar) ने बताया कि फर्जी दारोगा बनकर लोगों से वसूली कर रहे लाखन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. लाखन सिंह पुत्र कुंवर जी लाल निवासी अतरौली जिला अलीगढ़ (Aligarh) का मूल निवासी है. जो वर्तमान में 7/1 सनराइज पी-टू बरेली में रहता है. अभियुक्त रिटायर्ड फौजी है.


नोएडा से चोरी की हुई कार बरामद

पुलिस ने अभियुक्त लाखन सिंह के पास से नोएडा से चोरी की हुई ब्रेजा कार बरामद की है. जिस पर फर्जी नंबर प्लेट लगा हुआ है. अभियुक्त के पास से अन्य फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. एसपी सिटी का कहना है कि गिरफ्तार अभियुक्त के साथ इस गैंग में और कौन-कौन है इसकी पड़ताल की जा रही है. पुलिस की छवि को धूमिल करने वाले अभियुक्त के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें : बीजेपी का मिशन 2022, जातीय समीकरण साधकर यूपी फतह की तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.