बरेली: जनपद में हजारों की संख्या में पूर्व फौजी दामोदर दास पार्क में इकट्ठा हुए. यहां उन्होंने ईसीएचएस स्कीम को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. पूर्व फौजियों ने सरकार पर स्कीम की अनदेखी का आरोप लगाया.
पूर्व फौजियों ने ईसीएचएस स्कीम का जिक्र करते हुए अपनी मांग रखी. स्कीम की कमियां गिनाते हुए उन्होंने सरकार पर सीधा हमला किया और कहा कि सरकार रुपयों का आवंटन नहीं कर रही है, जिससे ईसीएचएस के तहत आने वाले कई अस्पतालों ने ट्रीटमेंट देना या तो बंद कर दिया है या फिर कम कर दिया है.
एक्स सर्विसमैन और उनपर सीधे तौर पर आश्रित करीब 61 लाख लोग इस स्कीम से वंचित रह जाएंगे. पूर्व फौजियों ने सरकार से इस बिल की खामियों को दूर करने की गुजारिश की है.
इसे भी पढ़ें:-ट्रंप के साथ भारत आएंगी बस्ती की बेटी 'रीता बरनवाल