रुद्रपुर: उत्तराखंड सरकार के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के छोटे बेटे अंकुर और उसके मित्र मुन्ना गिरी की सड़क हादसे में मौत हो गई है. ये हादसा बुधवार सुबह करीब 2 से 3 बजे के बीच बरेली के फरीदपुर के पास हुआ. मिली जानकारी के मुताबिक दोनों गोरखपुर में आयोजित एक शादी समारोह में जा रहे थे. वहीं मौत की खबर के बाद से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है.
बताया जा रहा है कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के 24 वर्षीय बेटे अंकुर और उसके मित्र मुन्ना गिरी जैसे ही बरेली के फरीदपुर के पास पहुंचे तो उनकी कार की ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई. वहीं स्थानीय लोगों से जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल भिजवाया.
जहां इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल दोनों कार सवार की मौत हो गई. अंकुर की मौत की खबर मिलते ही शिक्षा मंत्री के घर में लोगों का तांता लगा हुआ है. बता दें कि अंकुर पांडेय तब सुर्खियों में आये थे जब टोल प्लाजा में बैरियर से उनकी कार टकरा गई थी और इस पर उन्होंने काफी हंगामा किया था.