बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में ब्लैकमेलिंग से परेशान युवक ने अपने ही दोस्त का होटल के कमरे में प्राइवेट पार्ट काट दिया. इतना ही नहीं, इसके बाद दोनों में मारपीट भी हुई, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के पीछे की वजह अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की सामने आ रही है.
बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक का उसके इलाके में रहने वाले संविदा सफाई कर्मचारी से काफी लंबे समय से दोस्ती थी. दोनों का साथ में रहना भी होता था. बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह कोतवाली क्षेत्र के एक होटल में दोनों युवकों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद एक युवक ने दूसरे युवक का प्राइवेट पार्ट काट दिया. इतना ही नहीं धारदार हथियार से हमले में दोनों युवक घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
प्राइवेट पार्ट काटने वाले युवक का आरोप है कि दूसरा युवक उसका दोस्त है और उसके साथ गलत काम भी करता था. इतना ही नहीं, युवक का आरोप है कि अश्लील वीडियो बनाकर उसको ब्लैकमेल भी कर रहा था. इसी से परेशान होकर उसने घटना को अंजाम दिया.
दरअसल, दोनों दोस्तों में एक युवक समलैंगिक है और उसके दोस्त से संबंध थे. इन्हीं संबंधों के चलते समलैंगिक युवक ने माल गोदाम रोड के होटल में कमरा बुक कराया और कुछ देर बाद उसका दोस्त भी वहां पहुंच गया, जिसके बाद कमरे के अंदर दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ गया कि धारदार हथियार से एक-दूसरे पर वार कर घायल कर दिया.
इंस्पेक्टर कोतवाली हिमांशु गिरी ने बताया कि माल गोदाम रोड के एक होटल के कमरे में दो युवकों के बीच झगड़े में घायल होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे. उसपर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढे़ं- शाहजहांपुर: किन्नरों ने डांसर का काटा प्राइवेट पार्ट