बरेली: जिले के मीरगंज में रविवार की सुबह मुहूर्त के अनुसार हवन पूजन के साथ डीएसएम शुगर मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया. इस दौरान बैलगाड़ी लेकर पहुंचे गन्ना किसानों का शॉल ओढ़ाकर स्वागत करने के साथ बैलों को पगड़ी बांधने के बाद माला पहनाकर गुड़ खिलाया. इसके बाद यूनिट हेड संजय शर्मा और अन्य लोगों ने चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ किया.
हवन पूजन यूनिट हेड संजय शर्मा, सीजीएम अनुज शर्मा, मीरगज विधायक डॉ. डीसी वर्मा, भोजीपुरा विद्यायक बहोरन लाल मौर्य, एसडीएम ईशान प्रताप सिंह, सीओ जगमोहन सिंह बुटोला, जिला गन्ना अधिकारी पीएन सिंह, एचआर हेड राजन दीक्षित, आकाश लहरी, एससीडीआई संजय कुमार राय, ब्लॉक प्रमुख राजीव गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह आदि मिल परिसर स्थित गन्ना तौल कांटे पर पहुंचे.
यह भी पढ़ें: यहां लगता है भूतों का मेला, 3 दिनों तक चलता है तंत्र-मंत्र!
इसके बाद सभी ने पहली बैलगाड़ी लेकर पहुंचे गन्ना किसान रमेश चंद्र, बांके लाल, राजवीर सिंह को शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया. बैलों को पगड़ी बांधने के बाद माला पहनाकर गुड़ खिलाया. यहां से सभी चलकर पटला पर पहुंचे. इसके बाद यूनिट हेड संजय शर्मा और अन्य लोगों ने चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ किया.
इस बार पिछले साल के मुकाबले 7 दिन पहले चीनी मिल मे पेराई शुरू हुई है, जिससे किसानों को अपना गन्ना लाने में आसानी होगी. इस समय गन्ने में एक बीमारी लग जाती है, जिसका नाम है लाल सड़न. इसे लेकर किसानों को गन्ने की बुआई के समय बड़ी सावधानियां बरतने की जरूरत है. यह बीमारी कैंसर की तरह है, जो धीरे-धीरे गन्ने को खत्म कर देती है.
संजय शर्मा, यूनिट हेड