बरेली: जिले में हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बरेली के हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष अनुज प्रताप बंटी को चार अंको वाले नंबर से धमकी भरी काॅल आयी है. आरोप है कि, धमकी देने वाले शख्स ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए भी अपशब्द कहे है. वहीं पुलिस ने इज्जतनगर थाने में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बरेली के हिंदु युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष अनुज प्रताप सिंह बंटी को रविवार सुबह 8:21 बजे 4 अंकों वाले नम्बर से खुद को उत्तराखंड का रहने वाला बता रहे शख्स ने ये धमकी भरी काॅल की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में अपशब्दों का प्रयोग कर बातचीत की शुरुआत करते हुए इस शख्स ने हिंदु युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष को बम से उड़ाने की धमकी दी. जिलाध्यक्ष अनुज प्रताप सिंह बंटी को पहले भी एक शख्स धमकी दे चुका है, जिसका नाम भी सामने आ चुका है.
इसे भी पढ़ें-...जब प्रवासी मजदूरों के लिए उनके ही राज्य के दरवाजे बंद कर दिए गए
फिलहाल रविवार को हिंदु युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष अनुज प्रताप सिंह बंटी को एक बार फिर धमकी मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.