बरेलीः यूपी पुलिस में डिप्टी एसपी के पद पर तैनात राजकुमार मिश्र की बेटी ने यूपीएससी की परीक्षा में चौथी रैंक हासिल की है. बेटी के आईएएस बनने के बाद डिप्टी एसपी पिता की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा. चौथी रैंक हासिल करने वाली स्मृति मिश्रा दिल्ली में एलएलबी की पढ़ाई कर रही हैं और अपने भाई लोकेश मिश्र के साथ दिल्ली में ही रहती हैं. बेटी के आईएएस बनने के बाद डिप्टी एसपी को लोग बधाई दे रहे हैं.
प्रयागराज की रहने वाली स्मृति मिश्रा के पिता उत्तर प्रदेश पुलिस में डिप्टी एसपी के पद पर बरेली में तैनात हैं, जबकि उनकी मां गृहणी हैं और बड़े भाई दिल्ली हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं. स्मृति मिश्रा इस वक्त दिल्ली में रहकर एलएलबी की पढ़ाई कर रही हैं और वहीं रहकर यूपीएससी की तैयारी कर देश की सबसे बड़ी परीक्षा को पास की है.
बरेली में पुलिस विभाग में तैनात डिप्टी एसपी पद पर स्मृति मिश्रा के पिता राजकुमार मिश्रा ने बताया कि आज वह जब ऑफिस में बैठे थे, तभी उनकी बेटी ने वीडियो कॉल कर आईएएस बनने की जानकारी दी. बरेली में डिप्टी एसपी के पद पर तैनात स्मृति मिश्रा के पिता राजकुमार मिश्रा ने बताया कि बेटी के द्वारा जब आईएएस की परीक्षा में चौथी रैंक हासिल कर आईएएस बनने की जानकारी दी तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. क्योंकि बेटी ने इस धरती की सबसे बड़ी खुशी उनको दी है. डिप्टी एसपी की बेटी के आईएएस बनने के बाद लोग उनको बधाई और बेटी को शुभकामनाएं दे रहे हैं.