बरेली: मीरगंज थाना क्षेत्र में एक दिन पहले एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मृतक के परिजनों का आरोप है कि युवती को जहर देकर फांसी पर लटका दिया था और उसकी हत्या की गई है. ऐसे में मौत के रहस्य से पर्दा उठाने के लिए शनिवार को पुलिस ने शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव कुल्छा खुर्द में बिहार के लोग रहते हैं. एक परिवार के लोग गत दिनों बिहार से किशोरी को घर ले आए थे. किशोरी रिश्तेदार के घर रह रही थी. शुक्रवार सुबह किशोरी संदिग्ध हालत में घर में बने बाथरूम में रखी बल्ली में बंधे फंदे पर लटकी मिली. घर के लोगों ने किशोरी के फंदे पर लटके होने की सूचना पुलिस को नहीं दी. परिजनों ने आनन-फानन में किशोरी का शव फंदे से उतार लिया और उसका अंतिम संस्कार कर दिया. अंतिम संस्कार कर परिजन गायब हो गए. किसी ने मामले की सूचना बिहार में रह रहे किशोरी के परिजनों को दी. इस मामले में किसी ने कुछ लोगों की बातचीत की ऑडियो वायरल की है.
ऑडियो में दो महिलाएं इस मामले में आपस में बातें कर रही हैं. एक महिला कहती है कि किशोरी बाथरूम में सुबह लटकी मिली. खुद लटकी या मार कर लटका दिया पता नहीं. दूसरी महिला मृतका की मां और परिवार को सूचना दिए बिना अंतिम संस्कार करने पर सवाल उठा रही है. सवाल उठाने वाली महिला कहती है कि किसी की बेटी को बिना नहाए दफन कर देंगे. एक महिला कहती है कि ऐसे चुप रहने से कुछ नहीं होगा. सबको हल्ला करना होगा.
पढ़ें: बाराबंकी सड़क हादसाः RI ने बस की सीटिंग क्षमता में किया था गोलमाल, इसलिए टूटा एक्सल
ऑडियो में दो पुरुष भी बातें कर रहे हैं. कहते हैं कि सबको इज्जत प्यारी होती है. लड़की का इंतकाल हो गया और सुबह चार बजे चुपचाप दफन कर दिया. योगी की सरकार है. लम्बा फंसेंगे. उसके घर वालों को बिना बताए दफन कर दिया. उधर, युवती के रिश्तेदारों ने बरेली एसएसपी और क्षेत्राधिकारी मीरगंज से फोन पर वार्ता कर शिकायत की. इसके बाद पुलिस के हरकत में आते ही शनिवार शाम के समय मजिस्ट्रेट अरविंद्र कुमार तिवारी की मौजूदगी में युवती का शव निकलवा कर पीएम को भेज दिया है.