बरेली: जिले के नया गांव के पास ट्रेन की पटरियों के बीच क्षत-विक्षत अवस्था में शव पड़ा मिला. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पटरियों से हटवाया. तलाशी लेने पर जेब से आधार कार्ड मिला. मृतक की शिनाख्त बरेली निवासी के रूप में हुई है. घटना शनिवार शाम की है.
यह भी पढ़ें- 7 दिन से लापता महिला पुलिसकर्मी का लखनऊ में मिला शव, हत्या की आशंका
पटरियों के बीच शव मिलने की खबर कुछ ही देर में आग की तरह फैल गई. ऐसे में घटनास्थल के पास बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. आधार कार्ड में मृतक का नाम नत्थू लाल (51 वर्षीय), निवासी बिहारी लाल सेवा ज्वालापुर बरेली लिखा है.
मौके पर मौजूद सब इंस्पेक्टर प्रेम प्रकाश पटेल ने बताया कि मृतक ट्रेन में सफर करते समय पटरी पर गिर गया होगा. ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई होगी. मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त बरेली निवासी के रूप में हुई है. शिनाख्त होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप