बरेली: नवाबगंज तहसील में उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार मिशन शक्ति के तहत एक दिन एसडीएम नवाबगंज का चार्ज श्रद्धा पाठक को दिया गया. श्रद्धा पाठक संजीव पाठक की पुत्री हैं, जो बीएससी की छात्रा है. उन्हें एसडीएम नवाबगंज का एक दिन का चार्च दिया गया. अपने 1 दिन के चार्ज में बहुत समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनका निवारण भी किया.
दूसरी तरफ तहसीलदार नवाबगंज का चार्ज दृष्टि को दिया गया. दृष्टि कक्षा 11 की छात्रा है. उन्होंने भी शिकायतों का गंभीरता पूर्वक निस्तारण किया. इस मौके पर एसडीएम नवाबगंज डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा, तहसीलदार नवाबगंज, नायब तहसीलदार निरंकार सिंह व बड़ी संख्या में फरियादी मौजूद रहे.
एक दिन एसडीएम का चार्ज संभाले श्रद्धा पाठक को नवाबगंज के गणमान्य लोग भी मिलने पहुंचे. नवाबगंज के ब्लॉक प्रमुख विनोद दिवाकर, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शिशुपाल गंगवार सहित श्रद्धा पाठक के पिता संजीव पाठक भी मौजूद रहे.