बरेली : अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल के कार्यकर्ताओं ने बरेली में डासना के एक मंदिर में पानी पीने को लेकर हुए विवाद मामले में मंदिर के महंत के लिए सुरक्षा की मांग की है. इस संबंध में एसएसपी दफ्तर औऱ जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी दिया. बरेली में गुरुवार को अखिल भारतीय हिन्दू शक्ति दल के कार्यकर्ताओं ने पहले एसएसपी दफ्तर पर और जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
यह भी पढ़ें : विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दहेज हत्या की आशंका
डासना की घटना के बाद महंत पर fir से हिंदूवादी संगठन नाराज
ज्ञापन में अखिल भारतीय हिन्दू संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि गाजियाबाद के डासना स्थित मंदिर में पिछले दिनों एक धर्म विशेष के युवा के पानी पीने को लेकर शुरू हुए घटनाक्रम के बाद काली मंदिर के महंत व अखिल भारतीय संत समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती की जान को खतरा है.
मुकदमा वापस लेने व महंत को सुरक्षा देने की उठी मांग
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विवेक शर्मा के नेतृत्व में अफसरों को ज्ञापन देते हुए कार्यकर्ता गुस्से में थे. उन्होंने कहा कि अगर स्वामी यति नरसिंहा नन्द पर लिखे मुकदमे शीघ्र वापिस न हुए तो 9 राज्यों के अखिल भारतीय हिन्दू शक्ति दल के कार्यकर्ता डासना में धर्मसभा करेंगे. यही नहीं, स्वामी यति नरसिंहा नन्द के लिए सुरक्षा की भी मांग की गई. फिलहाल अखिल भारतीय हिन्दू शक्ति दल के सदस्यों में डासना की घटना को लेकर पुलिस महंत के ऊपर fir दर्ज कर चुकी है. जिसे लेकर हिंदूवादी संगठनों में उबाल है.