बरेली: जनपद के किला थाना क्षेत्र के बानखाना इलाके में शनिवार की रात दो युवकों के बीच जिम में डंबल उठाने को लेकर हुए विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया. जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि आधी रात को अचानक एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया और इस दौरान पूरे परिवार की जमकर पिटाई भी की. साथ ही फायरिंग और पथराव के बाद घर में आग लगा दी. वहीं, पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो निकले.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बानखाना इलाके के चौधरी तालाब के पास रहने वाले असलम राजा के बेटे मोहम्मद कैफ गुलाबराय स्थित एक जिम में व्यायाम करने गया था, जहां उसकी मोहल्ले के सलीम पुत्र बाबू से डंबल उठाने को लेकर विवाद हो गया. चश्मदीदों की मानें तो रात 9:30 बजे के आसपास दोनों के बीच झगड़ा हो गया. लेकिन उस समय वहां मौजूद दोस्तों ने किसी तरह से मामले को शांत करा दिया, लेकिन रात करीब 11:30 बजे सलीम और अनीस के परिवार के बाबू, इरफान, साबिर आदि 20-25 लोग अचानक असलम रजा के घर पर पहुंच गए.
आरोप है कि हमले के लिए आए लोगों ने सब्बल से दरवाजे को तोड़ दिया और इसके बाद पूरे परिवार की जमकर पिटाई की. इस दौरान उन लोगों ने तलवार से असलम पर हमला किया, जिसमें वो बुरी तरह से जख्मी हो गया. इधर, बेटे मोहम्मद कैफ को पीट पीटकर अधमरा कर दिया. इतना ही नहीं असलम रजा की पत्नी इमराना के साथ भी मारपीट की गई और पूरे घर में जमकर तोड़फोड़ की गई. इसके बाद घर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. सूचना पर पुलिस के पहुंचने से पहले हमलावर वहां से भाग गए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप