ETV Bharat / state

दबंग सपा नेता ने मंदिर में घुसकर की दो युवकों की बेरहमी से पिटाई, CCTV फुटेज से सामने आई सच्चाई

author img

By

Published : Apr 18, 2022, 9:05 AM IST

Updated : Apr 18, 2022, 2:23 PM IST

बरेली में एक बार फिर सपा नेताओं की गुंडई सामने आई है. यहां एक दबंग सपा नेता ने मंदिर में घुसकर दो लोगों की बेरहमी से पिटाई कर दी. वहीं, पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने उक्त मामले की जांच शुरू कर दी है.

बरेली  Bareilly latest news  etv bharat up news  Bareilly Crime news  सपा नेता दबंगई  दो युवकों की बेरहमी से पिटाई  मंदिर में घुसकर की पिटाई  Dabang SP leader  brutally thrashed two youths  by entering the temple ट  बरेली के बारादरी थाना  लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव समर्थ मिश्रा  सपा नेता की गुंडई
बरेली Bareilly latest news etv bharat up news Bareilly Crime news सपा नेता दबंगई दो युवकों की बेरहमी से पिटाई मंदिर में घुसकर की पिटाई Dabang SP leader brutally thrashed two youths by entering the temple ट बरेली के बारादरी थाना लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव समर्थ मिश्रा सपा नेता की गुंडई

बरेली: बरेली में एक बार फिर सपा नेताओं की गुंडई सामने आई है. यहां एक दबंग सपा नेता ने मंदिर में घुसकर दो लोगों की बेरहमी से पिटाई कर दी. ये मामला बारादरी थाना क्षेत्र के श्री शिरडी साईं मंदिर का है, जहां लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव समर्थ मिश्रा अपने सहयोगियों के साथ मंदिर परिसर में घुसे और दो लोगों की पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान सपा नेता के साथ ही उसके साथियों ने भी जमकर लात घूंसे मारे. वहीं, मारपीट की घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बारादरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले कॉलेज रोड के समीप साईं मंदिर में रविवार को सपा नेता ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दो लोगों की जमकर पिटाई की. जिसका वीडियो सामने आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, मंदिर के पुजारी सुशील पाठक ने आरोप लगाया कि दो लोग मंदिर में पूजा कर रहे थे, तभी पीछे से करीब एक दर्जन लोग मंदिर में आ घुसे और देखते ही देखते वो पूजा कर रहे दो युवकों की पिटाई करने लगे. पुजारी ने बताया कि मारपीट करने वालों में लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव समर्थ मिश्रा और उनके साथी शामिल थे. उन्होंने बताया कि वो बीच बचाव के लिए भी गए, लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी.

सपा नेता की गुंडई

इसे भी पढ़ें - ताजनगरी पुलिस ने इस गैंग के सरगना को किया गिरफ्तार, काफी लंबे समय से थी तलाश

हालांकि, सपा नेता की ओर से कहा गया कि ये दोनों एक्सीडेंट करके मंदिर में घुस गए थे. यही कारण है कि उन्होंने इनकी पिटाई की. लेकिन सवाल उठता है कि उन्हें ऐसा करने के बजाय पुलिस को इसकी सूचना देनी चाहिए थी, न की खुद अपने हाथों में कानून लेना चाहिए था. वहीं, मंदिर के पुजारी सुशील पाठक ने मंदिर में गुंडई करने वाले आरोपी सपा नेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उनके मुताबिक मंदिर जैसी जगह में इस तरह का तांडव सही नहीं है.

इधर, बारादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया कि मारपीट का मामला उनके संज्ञान में आया है. लेकिन जिन दो युवकों के साथ मारपीट की गई है, उनकी ओर से फिलहाल कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. लेकिन मंदिर के पुजारी ने उक्त मामले से अवगत कराने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी मुहैया कराए हैं. जिसके आधार पर पूरे मामले की वैधानिक जांच शुरू कर दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बरेली: बरेली में एक बार फिर सपा नेताओं की गुंडई सामने आई है. यहां एक दबंग सपा नेता ने मंदिर में घुसकर दो लोगों की बेरहमी से पिटाई कर दी. ये मामला बारादरी थाना क्षेत्र के श्री शिरडी साईं मंदिर का है, जहां लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव समर्थ मिश्रा अपने सहयोगियों के साथ मंदिर परिसर में घुसे और दो लोगों की पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान सपा नेता के साथ ही उसके साथियों ने भी जमकर लात घूंसे मारे. वहीं, मारपीट की घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बारादरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले कॉलेज रोड के समीप साईं मंदिर में रविवार को सपा नेता ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दो लोगों की जमकर पिटाई की. जिसका वीडियो सामने आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, मंदिर के पुजारी सुशील पाठक ने आरोप लगाया कि दो लोग मंदिर में पूजा कर रहे थे, तभी पीछे से करीब एक दर्जन लोग मंदिर में आ घुसे और देखते ही देखते वो पूजा कर रहे दो युवकों की पिटाई करने लगे. पुजारी ने बताया कि मारपीट करने वालों में लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव समर्थ मिश्रा और उनके साथी शामिल थे. उन्होंने बताया कि वो बीच बचाव के लिए भी गए, लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी.

सपा नेता की गुंडई

इसे भी पढ़ें - ताजनगरी पुलिस ने इस गैंग के सरगना को किया गिरफ्तार, काफी लंबे समय से थी तलाश

हालांकि, सपा नेता की ओर से कहा गया कि ये दोनों एक्सीडेंट करके मंदिर में घुस गए थे. यही कारण है कि उन्होंने इनकी पिटाई की. लेकिन सवाल उठता है कि उन्हें ऐसा करने के बजाय पुलिस को इसकी सूचना देनी चाहिए थी, न की खुद अपने हाथों में कानून लेना चाहिए था. वहीं, मंदिर के पुजारी सुशील पाठक ने मंदिर में गुंडई करने वाले आरोपी सपा नेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उनके मुताबिक मंदिर जैसी जगह में इस तरह का तांडव सही नहीं है.

इधर, बारादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया कि मारपीट का मामला उनके संज्ञान में आया है. लेकिन जिन दो युवकों के साथ मारपीट की गई है, उनकी ओर से फिलहाल कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. लेकिन मंदिर के पुजारी ने उक्त मामले से अवगत कराने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी मुहैया कराए हैं. जिसके आधार पर पूरे मामले की वैधानिक जांच शुरू कर दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 18, 2022, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.