बरेलीः राष्ट्रीय राजमार्ग पर दबंगों ने दंपति को रोक उन पर हमला कर दिया. इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया. घायल दंपति ने बताया कि प्रॉपर्टी विवाद के कारण जानलेवा हमला कराया गया.
जनपद रामपुर मिलक निवासी अजय राज सिंघल अपनी पत्नी के साथ एक निजी काम से बरेली आए थे. मंगलवार रात पति-पत्नी बाइक से वापस अपने घर मिलक जा रहे थे. इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर मीरगंज के परोरा गांव के पास कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और लाठी-डंडों से पीट-पीटकर घायल कर दिया. वहीं बेटे ने अपने चाचा-चाची पर इस हमले का आरोप लगाया है.
इसे पढ़ें- फर्जी पत्रकारों की महिला ने की चप्पलों से पिटाई
मौके पर पहुंची पुलिस और अन्य राहगीरों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. फिलहाल दंपति खतरे से बाहर है. पीड़ित के पुत्र ने थाना पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है.