बरेली: थाना भोजीपुरा क्षेत्र में किन्नरों पर तमंचा तानने का मामला सामने आया है. किन्नरों ने थाना भोजीपुरा पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है.
किन्नरों को जाति सूचक शब्द कहकर अपमानित किया
भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव अटा कायस्थान निवासी किन्नर राजेन्द्र उर्फ राजेन्द्री अपने साथी किन्नरों के साथ बधाई मांगने जा रहे थे. तभी भोजीपुरा थाना क्षेत्र स्थित दोहना टोल प्लाजा के पास हसनैन खां और मुनीष उर्फ बिजली ने उन्हें घेर लिया और पैसे मांगने लगे. किन्नरों का आरोप है कि उन पर दबंगों ने तमंचा तान दिया और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज करने लगे.
दबंगों ने झूठा मुकदमा लिखवाने की धमकी दी
किन्नरों का आरोप है कि दबंग अक्सर उन पर दबाव बनाकर रुपये ऐंठ लेते हैं. किंन्नरों के साथ मौजूद किसी ने इस घटनाक्रम का वीडियो भी बना लिया. किन्नरों ने बताया कि दबंगों ने कहा कि वह अपना गुप्तांग काट लेंगे और गुप्तांग को काटने के आरोप में झूठा मुकदमा लिखवाकर उन्हें जेल भिजवा देंगे. किंन्नरों ने थाना भोजीपुरा पहुंचकर एसएचओ मनोज त्यागी से इस मामले की शिकायत की है. किन्नरों ने दबंग हसनैन खां और मुनीष उर्फ बिजली के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.