बरेली: अपराधियों पर लगाम कसने और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जनपद पुलिस इन दिनों अभियान चला रही है. एसएसपी रोहित सिंह सहजवाण के निर्देशन में पुलिस लगातार अपराधियों की धरपकड़ उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा रही है. इसके लिए पुलिस जनपद के विभिन्न इलाकों में दिन-रात छापेमारी कर रही है. ऐसे ही एक ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने सोमवार रात एक हथियारबंद अपराधी को गिरफ्तार किया.
गश्त के दौरान गिरफ्त में आया अपराधी
भोजीपुरा पुलिस ने सोमवार रात एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. भोजीपुरा एसएचओ मनोज त्यागी के मुताबिक भोजीपुरा थाना के ग्राम अलीनगर के रहने वाले जाहिद कुरैशी को उपनिरीक्षक सुभाष यादव व उनकी पुलिस टीम ने रात में चेकिंग के दौरान अलीनगर-तुलसीपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया.
आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज
एसएचओ मनोज त्यागी ने बताया कि जाहिद कुरैशी के पास से 315 बोर का एक देशी तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. अपराधी पर 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई की गई है.