ETV Bharat / state

चारा लेने गई वृद्ध महिला की गला दबाकर हत्या, झाड़ियों में मिला शव - बल्लिया में महिला की गला दबाकर हत्या

बरेली(bareilly crime news) में खेत पर चारा लेने गई वृद्ध महिला का शव सड़क किनारे मिला(Woman body found on roadside) है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम को भेज कर मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 9, 2023, 4:56 PM IST

बरेली: फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के बल्लिया गांव में एक वृद्ध महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई. महिला का शव रोड किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला था. शव का गला महिला की साड़ी से ही बंधा हुआ था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

फतेहगंज पश्चिमी के मजरा थानपुर गांव निवासी मिही लाला ने बताया बुधवार को उनकी पत्नी ओमवती (65) घर से चारा लेने जंगल गई थीं. कुछ देर बाद किसी ने उन्हें सूचना दी कि नेशनल हाइवे किनारे झाड़ियों में ओमवती का शव पड़ा हुआ है. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. एसपी देहात मुकेश मिश्रा, एसपी क्राइम, सीओ दीप शिखा ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. पुलिस ने घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम और डॉग स्कवॉड टीम को बुलाया, जो साक्ष्य जुटाने की कोशिश कर रही है. वहीं, पुलिस ने महिला की शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इस मामले में पुलिस का कहना है कि फोरेंसिक टीम और डॉग स्कवॉड ने भी साक्ष्य जुटा रही है. हत्या की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगी. ओमवती के गले में लिपटी हुई थी. आशंका जताई जा रही है कि गला दबाकर हत्या की गई है. बाद में साड़ी को गर्दन पर कसा गया है. एसपी देहात मुकेश कुमार मिश्र ने बताया कि महिला की गला दबाकर हत्या करने जैसी स्थिति है. पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है. फिलहाल परिवार ने तहरीर भी नहीं दी है. जल्दी ही हकीकत सामने आ जाएगी. गौरतलब है कि मीरगंज सर्किल, शाही व फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में मई से अब तक दर्जनों महिलाओं की हत्या हो चुकी है. इस हत्या के बाद से क्षेत्र में दहशत है.

बरेली: फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के बल्लिया गांव में एक वृद्ध महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई. महिला का शव रोड किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला था. शव का गला महिला की साड़ी से ही बंधा हुआ था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

फतेहगंज पश्चिमी के मजरा थानपुर गांव निवासी मिही लाला ने बताया बुधवार को उनकी पत्नी ओमवती (65) घर से चारा लेने जंगल गई थीं. कुछ देर बाद किसी ने उन्हें सूचना दी कि नेशनल हाइवे किनारे झाड़ियों में ओमवती का शव पड़ा हुआ है. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. एसपी देहात मुकेश मिश्रा, एसपी क्राइम, सीओ दीप शिखा ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. पुलिस ने घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम और डॉग स्कवॉड टीम को बुलाया, जो साक्ष्य जुटाने की कोशिश कर रही है. वहीं, पुलिस ने महिला की शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इस मामले में पुलिस का कहना है कि फोरेंसिक टीम और डॉग स्कवॉड ने भी साक्ष्य जुटा रही है. हत्या की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगी. ओमवती के गले में लिपटी हुई थी. आशंका जताई जा रही है कि गला दबाकर हत्या की गई है. बाद में साड़ी को गर्दन पर कसा गया है. एसपी देहात मुकेश कुमार मिश्र ने बताया कि महिला की गला दबाकर हत्या करने जैसी स्थिति है. पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है. फिलहाल परिवार ने तहरीर भी नहीं दी है. जल्दी ही हकीकत सामने आ जाएगी. गौरतलब है कि मीरगंज सर्किल, शाही व फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में मई से अब तक दर्जनों महिलाओं की हत्या हो चुकी है. इस हत्या के बाद से क्षेत्र में दहशत है.

यह भी पढ़ें: स्टूल पर बैठे अनाथ बच्चे को दुकानदार पिता-पुत्र ने बेरहमी से पीटा, दोनों गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: रामलीला मेले में झूले से गिरकर युवक की मौत, करंट लगने की आशंका

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में तीन नाबालिग लड़कियां बालगृह का ताला तोड़कर हुईं फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.