बरेली: बरेली पुलिस ने गुरुवार को एक गैंग का खुलासा किया और चोरी की ट्रक बेचने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Three arrested for Selling stolen trucks in Barielly) कर लिया. ये लोग चोरी के ट्रकों के इंजन नंबर और चेचिस नंबर बदलकर फर्जी कागज तैयार कर उनको बेचते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से चार ट्रक और अन्य सामान भी बरामद किया.
बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली थी कि एक गैंग चोरी के ट्रकों को लकर उनके इंजन नंबर और चेचिस नंबर मिटकर दूसरे प्रदेशों से एनओसी लेकर फर्जी कागजात तैयार करता है. इसके बाद नए इंजन नंबर और चेचिस नंबर से चोरी के ट्रकों के नए कागज तैयार करता है. ये लोग इन चोरी के ट्रकों को ऊंचे दामों पर बेंच दिया करते थे. मुखबिर की सूचना मिली की गैंग के लोग चोरी के ट्रकों के साथ आये हैं. चोरी के ट्रक बेचने के लिए वह बहेड़ी थाना क्षेत्र के फूड प्लाजा रोड पर खड़े थे.
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पांच आरोपी भाग निकले. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से चार ट्रक और अन्य सामान बरामद किया. पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों परवेज उर्फ गुड्डू, अकील अहमद और दानिश को गुरुवार को गिरफ्तार किया. बहेड़ी के क्षेत्राधिकारी डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से चार ट्रक और अन्य सामान बरामद हुआ है.
बरेली में चोरी के ट्रक बेचने वाले गिरफ्तार (Selling stolen trucks in Barielly) आरोपियों ने बताया कि चोरी के ट्रकों के इंजन नंबर और चेचिस नंबर को मिटाकर नया इंजन नंबर और चेचिस नंबर डालते थे. उसके बाद दूसरे प्रदेशों से एनओसी लेकर फर्जी कागज तैयार कर बेच दिया करते थे. तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पांच साथी भाग निकले, उनको भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. (Crime News UP)
ये भी पढ़ें- ऑफिस में नींद आती है तो सतर्क हो जाएं, क्योंकि आप हैं गंभीर बीमारी के शिकार