बरेली: इज्जतनगर थाना क्षेत्र में गुरु शिष्य के रिश्ते को तार-तार करने का मामला सामने आया है. 5वीं क्लास में पढ़ने वाले 13 साल के छात्र के परिजनों ने प्राइवेट स्कूल के शिक्षक पर कुकर्म करने और धमकाकर घर से पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.
इज्जतनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला 13 वर्षीय छात्र 5वीं क्लास में एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ता है. छात्र के परिजनों का आरोप है कि उसको स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक आरबी ने पिछले कुछ महीने से उसका उत्पीड़न करना शुरू कर दिया. छात्र के साथ शिक्षक ने कुकर्म किया और घर में बताने पर जान से मारने की धमकी दी. इतना ही नहीं छात्र के परिजनों का आरोप है कि शिक्षक ने छात्र को धमका कर घर से पैसे और सोने की अंगूठी मंगवाकर एक सुनार के यहां गिरवी रख दी और पैसे ले लिए. छात्र के गुमसुम रहने पर परिजनों ने जब मामले की जानकारी की तो पूरी हकीकत सामने आई. इसे सुनकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई.
छात्र के परिजनों ने मंगलवार को पूरे मामले की लिखित शिकायत इज्जतनगर थाने में की. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी शिक्षक आरबी के खिलाफ आईपीसी की धारा 377, 3 और 4 के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. सीओ थर्ड अनीता चौहान ने बताया कि आज थाना इज्जतनगर में एक लड़के के साथ कुकर्म करने और धमका कर उसके घर से पैसे मंगाने जैसा मामला प्रकाश में आया है. लड़के के पिता की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. छात्र का मेडिकल कराने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: विद्यालय से नाम कटने पर गुस्साया 12वीं का छात्र, शिक्षक को लाठी-डंडे और सरिया से पीटा
यह भी पढ़ें: बिहार की महिला को चलती ट्रेन से फेंका; गंगा में गिरी, अस्पताल में कराया गया भर्ती