बरेली : सदर तहसील में मंगलवार को एंटी करप्शन की टीम और तहसील के अमीनों में धक्का-मुक्की हो गई. मामला मारपीट तक जा पहुंचा. एसडीएम ने पूरे मामले को शांत कराया. एंटी करप्शन की टीम एक केस के सिलसिले में कुछ पेपर लेने तहसील पहुंची थी. इस बीच अमीन उनसे भिड़ गए. मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले में तीन नामजद सहित कई अज्ञात संग्रह अमीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
चार अक्तूबर को टीम ने अमीन को पकड़ा था : बरेली के सदर तहसील के संग्रह अमीन रामजी शरण को बरेली एंटी करप्शन की टीम ने चार अक्तूवर को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा था. एक साथी अमीन पर एंटी करप्शन टीम के द्वारा अमीन को पकड़वाने का आरोप लगा था. इस पर कुछ संग्रह अमीन विरोध जता रहे थे. सोमवार को विवेचक एंटी करप्शन टीम निरीक्षक अर्चना तेवतिया टीम के साथ रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए संग्रह अमीन के मामले में मंगलवार को साक्ष्य संकलन करने के लिए एसडीएम कार्यालय पहुंची थी.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल : एंटी करप्शन की निरीक्षक अर्चना तेवतिया ने बताया कि वह और उनकी टीम एसडीएम सदर के पास जा रहे थे. तभी 10-15 संग्रह अमीन खड़े हो गए. एक राय होकर गाली गलौज करते हुए उनके और उनकी टीम के साथ धक्का-मुक्की की. सरकारी कार्य में बाधा डाला. मारपीट की भी नौबत आ गई. तहसील में अफरा तफरी का माहौल हो गया. इसके बाद एसडीएम सदर ने बाहर आकर मामले को शांत कराया. इस बीच किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस : बवाल के बाद एंटी करप्शन की तरफ से कोतवाली में तहरीर देकर संग्रह अमीनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. मंगलवार को कोतवाली में एंटी करप्शन की निरीक्षक अर्चना तेवतिया की तहरीर पर तीन नामजद सहित कई अज्ञात संग्रह अमीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. सीओ सिटी श्वेता यादव ने बताया कि सोमवार को तहसील में हुए हंगामे के मामले में संग्रह अमीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. इसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार रिश्वत लेते लेखपाल को रंगेहाथ दबोचा, भेजा गया जेल