ETV Bharat / state

बरेली में एक और महिला की हत्या, अब तक 10 का हो चुका है मर्डर - एसपी देहात मुकेश कुमार मिश्र

बरेली में 7 महीने में 10 महिलाओं की हत्या (Murder of Moman) कर दी गई. पुलिस अब तक 3 ही मामलों का खुलासा कर सकी है. लगातार हो रही महिलाओं की हत्या के बाद आईजी रेंज ने सादे कपड़ों में पुलिस बल तैनात करने की बात कही है.

1
1
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 21, 2023, 11:25 AM IST

Updated : Nov 21, 2023, 11:49 AM IST

एसपी देहात मुकेश कुमार मिश्र बोले.

बरेलीः उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में आए दिन महिलाओं की हत्या कर शव फेंकने का मामला लगातार सामने आ रहा है. मई माह से नवंबर माह तक यहां 10 महिलाओं की हत्या कर शव फेंकने का मामला सामने आया है. सोमवार की शाम शाही थाना क्षेत्र के गांव विक्रमपुर के जंगल के पास खेत में एक महिला का शव मिलने पर हड़कंप मच गया. यहां 8 महिलाओं के शव शाही थाना क्षेत्र से बरामद हुए हैं, जबकि शीशगढ़ थाना और फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र से एक-एक महिला के शव बरामद हुए हैं. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पूरा मामला शाही थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव के जंगल का है. यहां सोमवार को एक महिला का क्षत-विक्षत शव मिलने पर हड़कंप मच गया. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. शव की पहचान गांव निवासी दुलारो देवी (70) के रूप में हुई. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि महिला के शव को कुत्ते नोचकर खा रहे थे. ग्रामीणों ने बुजुर्ग महिला की हत्या कर शव को जंगल किनारे खेत में छिपाने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों के अनुसार शव 3 से 4 दिन पुराना है.

मीरगंज सर्किल में मई से अब तक हुई हत्याएं

  • शाही थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी कलावती का शव 5 जून को जंगल में पाया गया था. महिला के नाक-कान से सोने के आभूषण गायब थे, लेकिन पुलिस अब तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं कर सकी.
  • शाही थाना क्षेत्र के शाही रोड पर 17 जून सड़क किनारे गन्ने के खेत में एक महिला का शव पाया गया था. पोस्टमार्टम में बिसरा सुरक्षित किया गया था, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई.
  • शाही थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी प्रेमवती का शव 30 जून को गन्ने के खेत में पाया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई थी, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई.
  • शाही थाना क्षेत्र के एक गांव में 23 अगस्त को एक महिला का शव मिर्च के खेत में पाया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई. इस मामले में रंपुरा गांव निवासी राजेंद्र पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.
  • शाही थाना क्षेत्र के ही एक गांव में अर्द्धनग्न हालत में महिला का शव पाया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई थी. ग्रामीणों ने 12 घंटे तक रोड जाम रखा था, लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हुई.
  • शाही थाना क्षेत्र के ही एक गांव निवासी एक महिला का शव झाड़ियों में 16 अक्टूबर की शाम लगभग 4 बजे पाया गया था. इस मामले में भी अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई.
  • शीशगढ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला 1 नवंबर को जंगल में घास लेने गई थी. जहां सड़क किनारे महिला का शव बरामद किया गया. इस मामले में भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई.
  • फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला का शव 9 नवंबर को जंगल से बरामद हुआ था. इस मामले में भी अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई.
  • शाही थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला का 19 नवंबर को अधजला शव बरामद हुआ था. हालांकि पुलिस ने मामले का खुलासा कर आरोपी को जेल भेज दिया था.
  • शाही थाना क्षेत्र के एक गांव में अब 20 नवंबर को एक बुजुर्ग महिला का शव मिनले पर हड़कंप मच गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल के लिए भेज दिया है.

आईजी रेंज ने बताया
इस पूरे मामले में आईजी रेंज डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि शाही थाना क्षेत्र में 2 महीने तक पुलिस की टीमें अभियान चलाकर तलाश कर रही थी,लेकि इस मामले में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि एक या दो व्यक्ति मनोविकृति के आधार पर इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहे हो, इस मामले में अब पुलिस की टीमे सादे कपड़ों में लगाई जाएगी. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करा कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

एसपी देहात ने बताया
इस पूरे मामले में एसपी देहात मुकेश कुमार मिश्र ने बताया कि शाही थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला का शव पाया गया है. महिला को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तहीरर के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़तार कर रही है.


यह भी पढ़ें-शादी समारोह में खाना खाने के विवाद में पत्थर और डंडों से हमला, 3 लोग गंभीर रूप से घायल

यह भी पढ़ें-धर्म परिवर्तन कर मेरी बेटी से निकाह करो नहीं तो जान से मार देंगे, तो युवक ने की आत्महत्या

एसपी देहात मुकेश कुमार मिश्र बोले.

बरेलीः उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में आए दिन महिलाओं की हत्या कर शव फेंकने का मामला लगातार सामने आ रहा है. मई माह से नवंबर माह तक यहां 10 महिलाओं की हत्या कर शव फेंकने का मामला सामने आया है. सोमवार की शाम शाही थाना क्षेत्र के गांव विक्रमपुर के जंगल के पास खेत में एक महिला का शव मिलने पर हड़कंप मच गया. यहां 8 महिलाओं के शव शाही थाना क्षेत्र से बरामद हुए हैं, जबकि शीशगढ़ थाना और फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र से एक-एक महिला के शव बरामद हुए हैं. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पूरा मामला शाही थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव के जंगल का है. यहां सोमवार को एक महिला का क्षत-विक्षत शव मिलने पर हड़कंप मच गया. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. शव की पहचान गांव निवासी दुलारो देवी (70) के रूप में हुई. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि महिला के शव को कुत्ते नोचकर खा रहे थे. ग्रामीणों ने बुजुर्ग महिला की हत्या कर शव को जंगल किनारे खेत में छिपाने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों के अनुसार शव 3 से 4 दिन पुराना है.

मीरगंज सर्किल में मई से अब तक हुई हत्याएं

  • शाही थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी कलावती का शव 5 जून को जंगल में पाया गया था. महिला के नाक-कान से सोने के आभूषण गायब थे, लेकिन पुलिस अब तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं कर सकी.
  • शाही थाना क्षेत्र के शाही रोड पर 17 जून सड़क किनारे गन्ने के खेत में एक महिला का शव पाया गया था. पोस्टमार्टम में बिसरा सुरक्षित किया गया था, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई.
  • शाही थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी प्रेमवती का शव 30 जून को गन्ने के खेत में पाया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई थी, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई.
  • शाही थाना क्षेत्र के एक गांव में 23 अगस्त को एक महिला का शव मिर्च के खेत में पाया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई. इस मामले में रंपुरा गांव निवासी राजेंद्र पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.
  • शाही थाना क्षेत्र के ही एक गांव में अर्द्धनग्न हालत में महिला का शव पाया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई थी. ग्रामीणों ने 12 घंटे तक रोड जाम रखा था, लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हुई.
  • शाही थाना क्षेत्र के ही एक गांव निवासी एक महिला का शव झाड़ियों में 16 अक्टूबर की शाम लगभग 4 बजे पाया गया था. इस मामले में भी अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई.
  • शीशगढ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला 1 नवंबर को जंगल में घास लेने गई थी. जहां सड़क किनारे महिला का शव बरामद किया गया. इस मामले में भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई.
  • फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला का शव 9 नवंबर को जंगल से बरामद हुआ था. इस मामले में भी अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई.
  • शाही थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला का 19 नवंबर को अधजला शव बरामद हुआ था. हालांकि पुलिस ने मामले का खुलासा कर आरोपी को जेल भेज दिया था.
  • शाही थाना क्षेत्र के एक गांव में अब 20 नवंबर को एक बुजुर्ग महिला का शव मिनले पर हड़कंप मच गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल के लिए भेज दिया है.

आईजी रेंज ने बताया
इस पूरे मामले में आईजी रेंज डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि शाही थाना क्षेत्र में 2 महीने तक पुलिस की टीमें अभियान चलाकर तलाश कर रही थी,लेकि इस मामले में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि एक या दो व्यक्ति मनोविकृति के आधार पर इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहे हो, इस मामले में अब पुलिस की टीमे सादे कपड़ों में लगाई जाएगी. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करा कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

एसपी देहात ने बताया
इस पूरे मामले में एसपी देहात मुकेश कुमार मिश्र ने बताया कि शाही थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला का शव पाया गया है. महिला को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तहीरर के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़तार कर रही है.


यह भी पढ़ें-शादी समारोह में खाना खाने के विवाद में पत्थर और डंडों से हमला, 3 लोग गंभीर रूप से घायल

यह भी पढ़ें-धर्म परिवर्तन कर मेरी बेटी से निकाह करो नहीं तो जान से मार देंगे, तो युवक ने की आत्महत्या

Last Updated : Nov 21, 2023, 11:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.