ETV Bharat / state

चौकी इंचार्ज से परेशान होकर हेड कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली - हेड कांस्टेबल नीरज चौधरी

बरेली के एक थाने में चौकी प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाकर हेड कांस्टेबल ने खुद को गोली मार ली. साथी पुलिसकर्मियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.

crime news in Bareilly
crime news in Bareilly
author img

By

Published : Aug 3, 2023, 10:50 AM IST

Updated : Aug 3, 2023, 1:57 PM IST

घटना की जानकारी देते एसएसपी घुले सुशील चन्द्रभान.

बरेलीः जिले के शाही थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक हेड कांस्टेबल ने आत्महत्या की कोशिश की. शाही थाना के दुनका चौकी प्रभारी पर आरोप लगाकर हेड कांस्टेबल ने खुद को गोली मार ली. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद अन्य सिपाहियों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद मेरठ रेफर कर दिया गया है.

दरअसल, शाही थाना क्षेत्र के दुनका चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल नीरज चौधरी (51) ने चौकी प्रभारी और एक सिपाही पर उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया. इसके बाद मौके पर ही उसने अपनी बंदूक से खुद को दो गोलियां मार लीं. इनमें से एक गोली गर्दन पर लगी और दूसरी पेट में लगी. गोली की आवाज सुनकर साथी पुलिसकर्मी वहां पहुंचे, तो देखा हेड कांस्टेबल नीरज चौधरी चौकी प्रभारी के कक्ष के बाहर लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था. उसके बाद उसे तुरंत भोजीपुरा के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. यहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे मेरठ रेफर कर दिया गया.

साथी पुलिसकर्मियों ने बताया कि घटना से पहले नीरज चौधरी ने एक लेटर भी कुछ लोगों को व्हाट्सएप पर भेजा था. इनमें उसने चौकी प्रभारी अरविंद कुमार और सिपाही अमित शर्मा पर खुद अपमानित करने का आरोप लगाया था. उसने दोनों पर अनैतिक कार्यों में लिप्त होने की बात भी कही थी. साथ ही लेटर में यह भी लिखा हुआ था कि वे उसे चौकी से हटाना चाहते हैं. बता दें कि नीरज चौधरी मूल रूप से बिजनौर का रहना वाला हैं. वर्तमान उसका परिवार मुरादाबाद में रहता है. उसका एक बेटा आशू बरेली में पीएसी में आरक्षी है. हेड कांस्टेबल नीरज चौधरी को गोली लगने की सूचना पर पुलिस के अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर उसका हाल-चाल जाना.

ये भी पढ़ेंः परिवार के लोगों के सामने गर्लफ्रेंड ने तोड़ा दिल, तो प्रेमी ने किया सुसाइड

घटना की जानकारी देते एसएसपी घुले सुशील चन्द्रभान.

बरेलीः जिले के शाही थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक हेड कांस्टेबल ने आत्महत्या की कोशिश की. शाही थाना के दुनका चौकी प्रभारी पर आरोप लगाकर हेड कांस्टेबल ने खुद को गोली मार ली. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद अन्य सिपाहियों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद मेरठ रेफर कर दिया गया है.

दरअसल, शाही थाना क्षेत्र के दुनका चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल नीरज चौधरी (51) ने चौकी प्रभारी और एक सिपाही पर उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया. इसके बाद मौके पर ही उसने अपनी बंदूक से खुद को दो गोलियां मार लीं. इनमें से एक गोली गर्दन पर लगी और दूसरी पेट में लगी. गोली की आवाज सुनकर साथी पुलिसकर्मी वहां पहुंचे, तो देखा हेड कांस्टेबल नीरज चौधरी चौकी प्रभारी के कक्ष के बाहर लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था. उसके बाद उसे तुरंत भोजीपुरा के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. यहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे मेरठ रेफर कर दिया गया.

साथी पुलिसकर्मियों ने बताया कि घटना से पहले नीरज चौधरी ने एक लेटर भी कुछ लोगों को व्हाट्सएप पर भेजा था. इनमें उसने चौकी प्रभारी अरविंद कुमार और सिपाही अमित शर्मा पर खुद अपमानित करने का आरोप लगाया था. उसने दोनों पर अनैतिक कार्यों में लिप्त होने की बात भी कही थी. साथ ही लेटर में यह भी लिखा हुआ था कि वे उसे चौकी से हटाना चाहते हैं. बता दें कि नीरज चौधरी मूल रूप से बिजनौर का रहना वाला हैं. वर्तमान उसका परिवार मुरादाबाद में रहता है. उसका एक बेटा आशू बरेली में पीएसी में आरक्षी है. हेड कांस्टेबल नीरज चौधरी को गोली लगने की सूचना पर पुलिस के अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर उसका हाल-चाल जाना.

ये भी पढ़ेंः परिवार के लोगों के सामने गर्लफ्रेंड ने तोड़ा दिल, तो प्रेमी ने किया सुसाइड

Last Updated : Aug 3, 2023, 1:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.