बरेली: अगर आप बाजार में अपनी गाड़ी में सर्विस कराने के दौरान मोबिल ऑयल डलवाने के लिए खरीद कर लाते हैं तो जरा संभल कर खरीदें. कहीं ऐसा न हो जिस डिब्बे को आप कंपनी का समझ कर खरीद रहे हैं, उसके अंदर नकली मोबिल ऑयल भरा हो. जी हां बरेली पुलिस ने एक ऐसे ही कारखाने का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह शख्स खराब मोबिल ऑयल को फिल्टर कर नामी कंपनियों के डिब्बो में पैक कर बाजार में सप्लाई करता था.
इज्जत नगर थाने की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बिहार नगला में अपने घर के अंदर नकली मोबिल ऑयल बनाने का कारखाना चलता है. वह नामी कंपनियों के डिब्बो में उनके रैपर लगाकर खराब मोबिल ऑयल को फिल्टर का पैक करता है. फिर बाजार में ऊंचे दामों पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाता है. इसके बाद इज्जत नगर थाने की पुलिस ने शनिवार रात जब छापा मारा तो नकली मोबिल ऑयल बनाने का कारखाना मिला. भारी मात्रा में नामी कंपनियों के रैपर, खाली डिब्बे और सील करने की मशीन के साथ-साथ अन्य उपकरण मिले. पुलिस ने नकली मोबिल ऑयल बनाने के आरोपी मोहम्मद हसन को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया.
इज्जत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक जयशंकर सिंह ने बताया कि मोहम्मद हसन से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह बाजार से खराब मोबाइल खरीद कर लाता है. उसके बाद नामी कंपनियों के रैपर तेल के डिब्बों पर चिपक कर गाड़ियों की सर्विस करने वाले मैकेनिकों को सप्लाई करता है. इससे उसको अच्छा मुनाफा होता है और मैकेनिक को भी अच्छा मुनाफा मिल जाता है. उसी लालच में मैकेनिक उसके नकली मोबिल ऑयल को खरीद कर ग्राहकों की गाड़ियों में डालते हैं.
इज्जत नगर थाने की पुलिस ने नकली मोबिल ऑयल तेल बनाने के कारखाने से 24 डिब्बे कैस्ट्रॉल के स्टीकर लगे, नो डिब्बे सर्वो के स्टीकर लगे और 19 डिब्बे हीरो के स्टीकर लगे हुए बरामद किए. यही नहीं तैयार माल, खाली डिब्बे और रैपर बरामद हुए हैं. इतना ही नहीं पैकिंग करने की एक मशीन भी कारखाने से पुलिस ने बरामद की है. पुलिस ने आरोपी मोहम्मद हसन के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद रविवार को जेल भेज दिया.
यह भी पढ़ें: सुपारी किलर गिरोह के पांच कुख्यातों को यूपी STF ने किया गिरफ्तार, उन्नाव में हत्या कर हो गए थे फरार
यह भी पढ़ें: लॉटरी के 2 करोड़ 50 लाख डकार गया दर्जी और उसका बेटा, लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, थाने पर हंगामा