बरेली: प्रेमनगर की नेहरू पार्क कॉलोनी में एक बुजुर्ग महिला का अर्ध नग्न अवस्था में शव मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, शव तीन दिन पुराना बताया जा रहा है. पुलिस जांच में जुटी है.
थाना प्रेम नगर पुलिस को सूचना मिली कि नेहरू पार्क कॉलोनी के एक घर से बदबू आ रही है और घर अंदर से बंद है. घर को खटखटाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं हो रही है. मौके पर पहुंची पुलिस घर का दरवाजा खोलकर अंदर पहुंची तो देखा कि एक 70 साल की महिला का शव अर्ध नग्न अवस्था में पड़ा है. पुलिस को पड़ोसियों ने बताया कि बुजुर्ग महिला अविवाहित थी और मकान में अकेले रहती थी. महिला 3 दिन से घर से नहीं निकली है. वहीं, घर से बदबू भी आ रही थी. पड़ोसी और पुलिस महिला के रिश्तेदारों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है.
एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि प्राथमिक जांच पड़ताल में महिला की ठंड के कारण मौत होने की आशंका जताई जा रही है. फिर भी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी. महिला का शव तीन दिन पुराना बताया जा रहा है. महिला किसी विभाग से रिटायर्ड बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: नाबालिग छात्रा का दूसरे समुदाय के युवकों ने किया अपहरण, फिर दुष्कर्म कर जबरन धर्मपरिवर्तन कराने का प्रयास