ETV Bharat / state

शर्ट से गला घोटकर दलित युवक की हत्या, पुलिस जांच में जुटी - दलित युवक की हत्या

बरेली में एक दलित युवक की उसके ही शर्ट से गला घोटकर हत्या (Bareilly Dalit Youngman Murder) कर दी गई. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
दलित युवक की हत्या
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 7, 2023, 6:28 PM IST

बरेली: जिले के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में एक दलित युवक की गला घोटकर कर हत्या कर दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के रजाऊ परसपुर का रहने वाला प्रदीप सोनकर बुधवार को बिना बताए कही चला गया था और फिर रात तक घर लौटकर नहीं आया. घर वालो ने काफी तलाश की लेकिन, प्रदीप का कुछ भी पता नही लगा. जिसके बाद परिजनों को गुरुवार की सुबह खेत में प्रदीप की लाश मिली. प्रदीप की उसके ही टीशर्ट से गला घोट कर हत्या कर दी गई थी. प्रदीप की हत्या की जानकारी लगते ही घर में कोहराम मच गया. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक की हत्या के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है.

इसे भी पढे़-पति के साथ मायके से आ रही पत्नी का हो गया था अपहरण, अब झाड़ियों में मिला महिला का शव

मृतक प्रदीप के परिजनों ने बताया कि प्रदीप कल बिना बताए घर से निकल गया था, फिर उसके बाद लौट कर नहीं आया. अब उसकी लाश मिली है. जहां उसकी शर्ट से गला दबाकर हत्या की गई है. प्रदीप की किसी से कोई रंजिश नहीं है. पुलिस ने प्रदीप के भाई की तहरीर पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया कि रजाऊ चौकी के पास एक युवक की लाश मिली है. मृतक की पहचान हो गई है. प्रथम दृश्य गला दबाकर हत्या प्रतीत हो रहा है. शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़े-दूध लेने गए बच्चे का आम के बाग में मिला शव, परिजनों में कोहराम

बरेली: जिले के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में एक दलित युवक की गला घोटकर कर हत्या कर दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के रजाऊ परसपुर का रहने वाला प्रदीप सोनकर बुधवार को बिना बताए कही चला गया था और फिर रात तक घर लौटकर नहीं आया. घर वालो ने काफी तलाश की लेकिन, प्रदीप का कुछ भी पता नही लगा. जिसके बाद परिजनों को गुरुवार की सुबह खेत में प्रदीप की लाश मिली. प्रदीप की उसके ही टीशर्ट से गला घोट कर हत्या कर दी गई थी. प्रदीप की हत्या की जानकारी लगते ही घर में कोहराम मच गया. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक की हत्या के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है.

इसे भी पढे़-पति के साथ मायके से आ रही पत्नी का हो गया था अपहरण, अब झाड़ियों में मिला महिला का शव

मृतक प्रदीप के परिजनों ने बताया कि प्रदीप कल बिना बताए घर से निकल गया था, फिर उसके बाद लौट कर नहीं आया. अब उसकी लाश मिली है. जहां उसकी शर्ट से गला दबाकर हत्या की गई है. प्रदीप की किसी से कोई रंजिश नहीं है. पुलिस ने प्रदीप के भाई की तहरीर पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया कि रजाऊ चौकी के पास एक युवक की लाश मिली है. मृतक की पहचान हो गई है. प्रथम दृश्य गला दबाकर हत्या प्रतीत हो रहा है. शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़े-दूध लेने गए बच्चे का आम के बाग में मिला शव, परिजनों में कोहराम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.