बरेली : शीशगढ़ चौकी क्षेत्र के बंजरिया के गांव खिजरपुर के कांवड़ियों के स्वागत के लिए बाइक से जा रहे दो लोगों को गांव के गैर समुदाय के छह लोगों ने घेरकर पीट दिया. उन्हें बचाने आईं उनकी मां और बहन के साथ भी मारपीट की गई. घटना सोमवार दोपहर की है. गुस्साए कांवड़ियों ने जय भोले-जय श्रीराम के जयकारों के साथ कांवड़ को जमीन पर रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. वे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. सूचना पर एसडीएम मीरगंज, सीओ बहेड़ी के अलावा शीशगढ़ व बहेड़ी थाने की पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाकर धरना खत्म कराया.
मौके पर पहुंचे अधिकारी : सोमवार की दोपहर 12 बजे गांव खिजरपुर के 25 कांवड़ियों का जत्था बैकुंठी कांवड़ लेकर हरिद्वार से आ रहा था. कांवड़ियों के स्वागत के लिए गांव की महिलाओं, बच्चों और पुरुषों के साथ बाइक से केसरी प्रसाद और उनके भाई यशपाल भी जा रहे थे. आरोप है कि जैसे ही दोनों बाइक सवार गांव नरसुआ में पहुंचे. इस दौरान दूसरे समुदाय के छह लोगों ने मारपीट की. इस बीच युवकों की मां और बहन भी पहुंच गईं. उन्होंने बचाने की कोशिश की तो उनकी भी पिटाई कर दी गई. घटना से गुस्साए कांवड़ियों ने गांव के बाहर धरना दिया. सूचना पर एसडीएम बहेड़ी अजय उपाध्याय, सीओ बहेड़ी डॉ तेजवीर सिंह, इंस्पेक्टर शीशगढ़ विजय कुमार, इंस्पेक्टर बहेड़ी, इंस्पेक्टर शेरगढ़ फोर्स के साथ पहुंच गए.
सिपाही पर लगाया आरोपियों को भगाने का आरोप : ग्रामीणों व कांवड़ियों का आरोप है कि चौकी बंजरिया के एक सिपाही ने आरोपियों को ग्रामीणों की पकड़ से छुड़ाकर भगा दिया. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक आरोपी पकड़े नहीं जाते तब तक धरना खत्म नहीं होगा. एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने कांवड़ियों को समझाया. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजने का आश्वासन देकर धरना खत्म कराया. कहा कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा.
यह भी पढ़ें : कांवड़ यात्रा रोके जाने पर हंगामा, पुलिस ने कांवड़ियों पर किया लाठीचार्ज
मोहर्रम के जुलूस के झंडे में उतरा हाईटेंशन लाइन का करंट, 5 लोग घायल