ETV Bharat / state

लॉकडाउन में बहन से छेड़छाड़ का भाई ने लिया बदला, छेड़छाड़ करने वाले युवक को उतारा मौत के घाट - murder to avenge molestation

बरेली में गुरुवार को हुई युवक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक ने आरोपी की बहन के साथ छेड़छाड़ की थी.

गिरफ्तार दोनों आरोपी
गिरफ्तार दोनों आरोपी
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 8, 2023, 5:37 PM IST

बरेली: जनपद के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में तीन साल पहले एक युवक ने युवती के साथ छेड़छाड़ की थी. अब पीड़िता के भाइयों ने छेड़छाड़ करने वाले युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी. इस घटना का शुक्रवार को खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हत्या बुधवार देर रात की गई थी.

गुरुवार को मिला था युवक का शवः गौरतलब है कि बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में स्थित रजाऊ चौकी के पास गुरुवार को एक युवक का शव मिला था. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई, जिसकी पहचान प्रदीप सोनकर के तौर पर हुई. प्रदीप के घरवालों ने बताया कि बुधवार को प्रदीप बिना बताए घर से निकला था. जब घर नहीं लौटा तलाश की तो लेकिन कही नहीं मिला. इसके बाद गुरुवार को लाश मिलने की सूचना नहीं मिली. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी.

सीसीटीवी फुटेज से पकड़ में आए आरोपीः पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया कि पुलिस ने जब प्रदीप सोनकर के हत्यारों की तलाश में आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. जिसमें गांव का ही रहने वाला एक युवक और उसका साढू (साली का पति) नजर आया. इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और कड़ाई से पूछताछ की. तो हत्या की पूरी कहानी सामने आ गई. जिसे सुनकर पुलिस भी दंग रह गई.

मुख्य आरोपी दो साल से बना रहा था प्लानः पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि प्रदीप सोनकर ने लॉकडाउन के समय उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ की थी. जब घरवालों ने छेड़छाड़ का विरोध किया था. इस पर प्रदीप ने उसके घरवालों के साथ मारपीट की थी. लोकलाज के कारण उसने पुलिस ने शिकायत नहीं की. लेकिन, उसने बदला लेने का मन बना लिया था. छेड़छाड़ का बदला लेने के लिए आरोपी ने प्रदीप की हत्या की योजना बना ली थी. दो सालों से मौके की तलाश कर रहा था.

शराब पिलाकर शर्ट से गला घोटकर मार डालाः पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया कि घटना वाले दिन प्रदीप पहले से शराब पिए हुए था. इसके बाद उसने दोनों आरोपियों ने मिलकर और शराब पिला दी. जब प्रदीप सोनकर ज्यादा नशे में हो गया तो मुख्य आरोपी ने साढ़ू की मदद से उसकी ही शर्ट से गला घोंटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. पुलिस ने प्रदीप सोनकर की हत्या के मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 24 घंटे के अंदर हत्या का खुलासा कर दिया है.

यह भी पढ़ें: पुराने प्रेमी के साथ मिलकर प्रेमिका ने बेरहमी से युवक को मार डाला, शव को झाड़ियों में फेंका

यह भी पढ़ें: भाजपा नेता ने दलित किशोरी के साथ किया रेप, पीड़िता के पिता की हत्या का भी आरोप, मुकदमा दर्ज

बरेली: जनपद के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में तीन साल पहले एक युवक ने युवती के साथ छेड़छाड़ की थी. अब पीड़िता के भाइयों ने छेड़छाड़ करने वाले युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी. इस घटना का शुक्रवार को खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हत्या बुधवार देर रात की गई थी.

गुरुवार को मिला था युवक का शवः गौरतलब है कि बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में स्थित रजाऊ चौकी के पास गुरुवार को एक युवक का शव मिला था. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई, जिसकी पहचान प्रदीप सोनकर के तौर पर हुई. प्रदीप के घरवालों ने बताया कि बुधवार को प्रदीप बिना बताए घर से निकला था. जब घर नहीं लौटा तलाश की तो लेकिन कही नहीं मिला. इसके बाद गुरुवार को लाश मिलने की सूचना नहीं मिली. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी.

सीसीटीवी फुटेज से पकड़ में आए आरोपीः पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया कि पुलिस ने जब प्रदीप सोनकर के हत्यारों की तलाश में आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. जिसमें गांव का ही रहने वाला एक युवक और उसका साढू (साली का पति) नजर आया. इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और कड़ाई से पूछताछ की. तो हत्या की पूरी कहानी सामने आ गई. जिसे सुनकर पुलिस भी दंग रह गई.

मुख्य आरोपी दो साल से बना रहा था प्लानः पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि प्रदीप सोनकर ने लॉकडाउन के समय उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ की थी. जब घरवालों ने छेड़छाड़ का विरोध किया था. इस पर प्रदीप ने उसके घरवालों के साथ मारपीट की थी. लोकलाज के कारण उसने पुलिस ने शिकायत नहीं की. लेकिन, उसने बदला लेने का मन बना लिया था. छेड़छाड़ का बदला लेने के लिए आरोपी ने प्रदीप की हत्या की योजना बना ली थी. दो सालों से मौके की तलाश कर रहा था.

शराब पिलाकर शर्ट से गला घोटकर मार डालाः पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया कि घटना वाले दिन प्रदीप पहले से शराब पिए हुए था. इसके बाद उसने दोनों आरोपियों ने मिलकर और शराब पिला दी. जब प्रदीप सोनकर ज्यादा नशे में हो गया तो मुख्य आरोपी ने साढ़ू की मदद से उसकी ही शर्ट से गला घोंटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. पुलिस ने प्रदीप सोनकर की हत्या के मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 24 घंटे के अंदर हत्या का खुलासा कर दिया है.

यह भी पढ़ें: पुराने प्रेमी के साथ मिलकर प्रेमिका ने बेरहमी से युवक को मार डाला, शव को झाड़ियों में फेंका

यह भी पढ़ें: भाजपा नेता ने दलित किशोरी के साथ किया रेप, पीड़िता के पिता की हत्या का भी आरोप, मुकदमा दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.